क्रिमिया में होने वाली घटना पर ईरान ने खेद प्रकट किया
यूक्रेन से अलग होकर रूस में मिलने वाले क्षेत्र क्रिमिया के शहर केरिच के कालेज में धमाके और फ़ायरिंग से 20 लोग मारे गये।
सुरक्षा अधिकारियों के अनुसार एक सशस्त्र छात्र ने कैफ़े टेरिया में हथगोला लगा दिया और कैफ़े टेरिया से बाहर निकल कर कालेज में अंधाधुंध फ़ायरिंग की, उसके बाद छात्र ने स्वयं को भी गोली मारकर आत्महत्या कर ली।
घटना के बाद आसपास के स्कूल और कालेज बंद कर दिए गये, मारे गये और घायल होने वालों में अधिकतर 20 साल से कम आयु के छात्र शामिल थे।
धमाका क्रिमिया के उस क्षेत्र में हुआ जहां मास्को सरकार ने रूस और क्रिमिया द्वीप को मिलाने वाला पुल निर्माण किया है। क्रिमिया 2014 से रूस नियंत्रित क्षेत्र है। सुरक्षा अधिकारियों का कहना है कि हमला, आतंकवादी घटना है, जांच जारी है।
उधर इस्लामी गणतंत्र ईरान के विदेशमंत्रालय के प्रवक्ता बहराम क़ासिमी ने क्रिमिया में होने वाली घटना पर दुख व्यक्त किया है।
श्री बहराम क़ासिमी ने गुरुवार को टेक्नीकल कालेज के छात्रों पर खेद प्रकट किया और मारे गये छात्रों के परिजनों से सहृदयता व्यक्त की है। (AK)