विश्व समुदाय अमरीका के मुक़ाबले में डट जाएः विदेशमंत्री
(last modified Tue, 30 Oct 2018 19:23:16 GMT )
Oct ३१, २०१८ ००:५३ Asia/Kolkata
  • विश्व समुदाय अमरीका के मुक़ाबले में डट जाएः विदेशमंत्री

इस्लामी गणतंत्र ईरान के विदेशमंत्री ने कहा है कि विश्व समुदाय को अमरीका के ग़ैर क़ानूनी प्रतिबंधों के मुक़ाबले में डट जाना चाहिए।

तुर्की के शहर इस्तांबोल में ईरान, तुर्की और आज़रबाइजान गणराज्य पर आधारित त्रिपक्षीय बैठक को संबोधित करते हुए विदेशमंत्री मुहम्मद जवाद ज़रीफ़ ने कहा कि ईरान के विरुद्ध अमरीकी प्रतिबंध, अंतर्राष्ट्रीय क़ानून और नियमों के विरुद्ध हैं।

उन्होंने कहा कि अमरीका न केवल क़ानून का उल्लंघन कर रहा है बल्कि क़ानून की प्रतिबद्धता करने वाले देशों को सज़ा देने की धमकी भी दे रहा है।

ईरान के विदेशमंत्री ने कहा कि अमरीकी प्रतिबंधों के लक्ष्य पूरे नहीं होंगे। उन्होंने कहा कि तुर्की और आज़रबाइजान गणराज्य दोनों देशों ने प्रतिबंधों के हवाले से ईरान के दृष्टिकोणों का समर्थन किया है और ईरान के साथ सहयोग  जारी रखने का विश्वास दिलाया है।

ईरान के विदेशमंत्री श्री मुहम्मद जवाद ज़रीफ़ ने इस्तांबोल में त्रिपक्षीय बैठक में भी भाग लिया जिसमें परस्पर आर्थिक, राजनैतिक और ट्रान्ज़ेट सहयोग में विस्तार, क्षेत्रीय मामलों और इस्लामी जगत के मुद्दों पर विचार विमर्श किया गया है। (AK)

टैग्स