ट्रम्प का इराक़ दौरा, देश की संप्रभुता का उल्लंघन हैः ईरान
(last modified Fri, 28 Dec 2018 07:55:33 GMT )
Dec २८, २०१८ १३:२५ Asia/Kolkata
  • ट्रम्प का इराक़ दौरा, देश की संप्रभुता का उल्लंघन हैः ईरान

इस्लामी गणतंत्र ईरान ने अमरीकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रम्प के औचक इराक़ दौरे की आलोचना करते हुए इसे कूटनयिक संस्कारों के विरुद्ध और इराक़ की राष्ट्रीय संप्रभुता का उल्लंघन क़रार दिया है।

विदेशमंत्रालय के प्रवक्ता बहराम क़ासिमी ने बल दिया कि क्षेत्रीय राष्ट्र और देश, विदेशियों और हमलावरों को क्षेत्रीय देशों के बीच मतभेद डालने की कदापि अनुमति नहीं देंगे। 

उन्होंने कहा कि यह क्षेत्र के जागरूक राष्ट्र थे जिन्होंने सही समय पर अमरीकी-ज़ायोनी षड्यंत्रों को समझते हुए आतंकवाद के श्राप पर नियंत्रण पा लिया। 

विदेशमंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा कि शीघ्र विदेशी और विदेशी सेनाएं इस क्षेत्र से निकलने पर विवश हो जाएंगी और क्षेत्रीय देश भी इस परिणाम पर पहुंचेंगे कि क्षेत्र के मामलों का हल केवल इसी क्षेत्र में संभव है।

श्री बहराम क़ासिमी ने अमरीकी राष्ट्रपति को सलाह दी कि वह अंतर्राष्ट्रीय परिवर्तनों विशेषकर पश्चिमी एशिया की स्थिति पर ध्यान देें ताकि उन्हें भविष्य में अच्छा पाठ मिल सके। 

ज्ञात रहे कि अमरीकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रम्प बुधवार को इराक़ के अलअंबार प्रांत में स्थित एनुल असद छावनी पहुंचे थे जहां अमरीकी सैनिक तैनात हैं। ट्रम्प के साथ उनकी पत्नी, कुछ सलाहकार, कुछ पत्रकार थे और वह लगभग तीन घंटा वहां रुकने के बाद लौट गए। (AK)

टैग्स