फ़िलिस्तीन के बारे में देश की नीतियां कभी नहीं बदलेंगीः ईरान
https://parstoday.ir/hi/news/iran-i71364-फ़िलिस्तीन_के_बारे_में_देश_की_नीतियां_कभी_नहीं_बदलेंगीः_ईरान
ईरान ने फ़िलिस्तीनी उमंगों के समर्थन पर बल देते हुए कहा है कि अतिग्रहणकारी ज़ायोनी शासन के बारे में ईरान की नीत, सैद्धांतिक नीतियों पर आधारित है जो कभी बदलेगी।
(last modified 2023-04-09T06:25:50+00:00 )
Jan ०२, २०१९ १८:३३ Asia/Kolkata
  • फ़िलिस्तीन के बारे में देश की नीतियां कभी नहीं बदलेंगीः ईरान

ईरान ने फ़िलिस्तीनी उमंगों के समर्थन पर बल देते हुए कहा है कि अतिग्रहणकारी ज़ायोनी शासन के बारे में ईरान की नीत, सैद्धांतिक नीतियों पर आधारित है जो कभी बदलेगी।

इस्लामी गणतंत्र ईरान के विदेशमंत्रालय के प्रवक्ता बहराम क़ासिमी ने कुछ इस्लामी देशों की ओर से फ़िलिस्तीनी जनता के विरुद्ध अतिग्रहणकारी ज़ायोनी शासन के अत्याचारों के मुक़ाबले में लापरवाह रहने और फ़िलिस्तीन के मुद्दे पर ध्यान न देने की कड़े शब्दों में आलोचना करते हुए कहा कि अमरीका और ज़ायोनी शासन, मुस्लिम देशों के बीच मतभेद फैलाने और तनाव पैदा करके इन देशों को फ़िलिस्तीन की समस्या से दूर रखना चाहते हैं।

उन्होंने इस बात पर बल दिया कि अमरीका और ज़ायोनी शासन, फ़िलिस्तीनी उमंगों को मुस्लिम देशों की प्राथमिकता की सूची से निकालने का प्रयास कर रहे हैं।

ईरान के विदेशमंत्रालय के प्रवक्ता ने फ़िलिस्तीनी उमंगों के समर्थन पर बल देते हुए कहा कि इस्राईल से संबंधित ईरान की नीति, सैद्धांतिक नीतियों पर आधारित हैं जो कभी नहीं बदलेगी।

उन्होंने आशा व्यक्त की है कि इस्लामी जगत में एकता और एकजुटता के कारण परस्पर सहयोग की प्रक्रिया और अधिक विस्तृत होगी और मुस्लिम देश, ज़ायोनी शासन के अपराध और फ़िलिस्तीनी उमंगों के संबंध में संयुक्त नीति अपनाएंगे जिससे फ़िलिस्तीनी उमंगें पूरी होने के मार्ग प्रशस्त होंगे। (AK)