ब्रिटेन अपने गरेबान में झांकेः ईरान
(last modified Sat, 05 Jan 2019 17:23:49 GMT )
Jan ०५, २०१९ २२:५३ Asia/Kolkata
  • ब्रिटेन अपने गरेबान में झांकेः ईरान

इस्लामी गणतंत्र ईरान के विदेशमंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा है कि ब्रिटिश विदेशमंत्री का जल्दबाज़ी में ईरान विरोधी ग़लत बयान, एक स्वतंत्र देश के आंतरिक मामलों में खुला हस्तक्षेप है।

ब्रिटेन के विदेशमंत्री जेर्मी हन्ट ने अपने एक हस्तक्षेपपूर्ण बयान में ईरान में नाज़ेनीन ज़ाग़री को क़ैद में रखे जाने की आलोचना की है। नाज़ेनीन ज़ाग़री को जो सार्वजनिक मीडिया की कंपनी थाम्सन रोइटर में एक प्रोजेक्ट की डायरेक्टर के रूप में सक्रिय थीं, ईरान में 4 अप्रैल 2016 को गिरफ़्तार कर लिया गया था।

नाज़ेनीन ज़ाग़ेरी विदेशी कंपनियों और संस्थाओं में सदस्यता रखते हुए सार्वजनिक मीडिया और साइबर योजनाओं में शामिल होकर ईरान की इस्लामी व्यवस्था को साफ़्ट वर्क ढंग से समाप्त किए जाने की योजना पर काम कर रही थीं।

ईरान के विदेशंत्रालय के प्रवक्ता बहराम क़ासिमी ने शनिवार को ईरान के विरुद्ध ब्रिटिश विदेशमंत्री जेर्मी हंट के हस्तक्षेपपूर्ण बयान पर खेद प्रकट करते हुए कहा कि ब्रिटिश सरकार को चाहिए कि दूसरे देशों के आंतरिक मामलों में हस्तक्षेप करने के बजाए यमन पर हमला करने वाले देशों के समर्थन और उन्हें आम नागरिकों का जनसंहार करने के लिए हथियार उपलब्ध करने पर कि जिसके परिणाम में इस देश में मानवीय संकट भी पैदा हुआ है, लज्जित होना चाहिए।

ईरान के विदेशमंत्रालय के प्रवक्ता ने यमन, सीरिया और फ़िलिस्तीन की जनता की खेदजनक स्थिति को ब्रिटेन और उन देशों की भूमिकाओं का परिणाम क़रार दिया जो ब्रिटेन से हथियार हासिल करते रहे हैं, कहा कि ब्रिटेन द्वारा उपलब्ध कराए जाने वाले हथियार पश्चिमी एशिया के क्षेत्र में घृणा, युद्ध और तबाही व बर्बादी का कारण बने हैं, इसीलिए कि युद्ध और इससे होने वाली तबाही में ब्रिटेन की ओर से उपलब्ध कराए जाने वाले हथियारों को प्रयोग किया जाता रहा है। (AK)

टैग्स