एशिया कपः ईरानी फुटबॅाल टीम चीन को हरा कर सेमीफाइनल में पहुंची
https://parstoday.ir/hi/news/iran-i72080
इस्लामी गणतंत्र ईरान की राष्ट्रीय फुटबॅाल टीम ने क्वार्टर फायनल में गुरुवार की रात तीन शून्य से चीन को हरा कर सेमी फाइनल में प्रवेश कर लिया है।
(last modified 2023-04-09T06:25:50+00:00 )
Jan २५, २०१९ ०८:११ Asia/Kolkata
  • एशिया कपः ईरानी फुटबॅाल टीम चीन को हरा कर सेमीफाइनल में पहुंची

इस्लामी गणतंत्र ईरान की राष्ट्रीय फुटबॅाल टीम ने क्वार्टर फायनल में गुरुवार की रात तीन शून्य से चीन को हरा कर सेमी फाइनल में प्रवेश कर लिया है।

ईरान और चीन की टीमों के मध्य यह मैच गुरुवार की रात अबूज़ाबी के मुहम्मद बिन ज़ायद स्टेडियम में हुआ था जिसमें ईरान  ने तीन गोल से जीत हासिल करते हुए सेमी फाइयन में जगह बना ली । 

चीन के खिलाफ , मेहदी तारेमी, सरदार आज़मून और करीम अन्सारी फर्द ने गोल मारे। 

इस तरह से अब ईरान सोमवार को जापान से सेमीफाइनल में टक्टर लेगा। 

भारत पहले चरण में ही बाहर हो चुका है। 

एशिया कप में ईरान ने  अब तक सब से अधिक  तीन बार चैंपियनशिन जीती है।(Q.A.)