आतंकवाद के आर्थिक स्रोतों को बंद करने के लिए व्यापक सहयोग पर ईरान का बल
(last modified Sun, 19 May 2019 11:49:56 GMT )
May १९, २०१९ १७:१९ Asia/Kolkata
  • आतंकवाद के आर्थिक स्रोतों को बंद करने के लिए व्यापक सहयोग पर ईरान का बल

ईरान के विदेश मंत्रालय में आतंकवाद व चरमपंथ से संघर्ष के विभाग के प्रमुख ने कहा है कि तेहरान, देशों के राष्ट्रीय क़ानूनों को दृष्टिगत रखते हुए आतंकवाद के आर्थिक स्रोतों को बंद करने के लिए क्षेत्रीय व अंतर्राष्ट्रीय सहयोग को मज़बूत बनाने का इच्छुक है।

हुसैन मलिकी ने ताजीकिस्तान की राजधानी दोशम्बे में आतंकवाद और उसके वित्तीय स्रोतों से मुक़ाबले की अंतर्राष्ट्रीय काॅन्फ़्रेंस में कहा कि अमरीका के प्रतिबंध मादक पदार्थों की तस्करी से मुक़ाबले में क्षेत्रीय व अंतर्राष्ट्रीय सहयोग पर नकारात्मक प्रभाव डाल रहे हैं और इस लिए इस संबंध में जितने भी कुपरिणाम सामने आएंगे उनके लिए वाॅशिंग्टन ज़िम्मेदार है। उन्होंने बल देकर कहा  कि आतंकवाद से संघर्ष के लिए सबसे पहले उसकी मुख्य जड़ों को काटना होगा और अन्य देशों पर हमले और फ़िलिस्तीन पर 70 साल से जारी अवैध क़ब्ज़ा इसके उदाहरण हैं। उन्होंने कहा कि इसके साथ ही घृणा व चरमपंथ का प्रचार करने वालों पर अंकुश लगाना भी ज़रूरी है।

 

ईरान के विदेश मंत्रालय में आतंकवाद व चरमपंथ से संघर्ष के विभाग के प्रमुख ने कहा कि आतंकवाद और उसके वित्तीय स्रोतों पर अंकुश लगाने का काम अंतर्राष्ट्रीय क़ानूनों व अधिकारों का पूरी तरह से पालन करते हुए किया जाना चाहिए। उन्होंने बताया कि ईरान ने मादक पदार्थों से संघर्ष के मार्ग में कम से कम चार हज़ार लोगों का बलिदान दिया है। (HN)

टैग्स