ईरान का स्ट्रैटेजिक धैर्य अब समाप्त हो रहा हैः मूसवी
सैयद अब्बास मूसवी ने कहा है कि वियना बैठक, जेसीपीओए का भविष्य स्पष्ट करेगी।
ईरान के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने स्पष्ट किया है कि परमाणु समझौते जेसीपीओए के बाक़ी बचे देशों की वियना में बेठक, यह स्पष्ट करेगी कि ईरान इसमें बाक़ी रहे या नहीं। सैयद अब्बास मूसवी ने शुक्रवार को कहा कि वियना में आज गुट चार धन एक के अधिकारियों की बैठक, इस अन्तर्राष्ट्रीय समझौते के भविष्य का निर्धारण करेगी। उन्होंने कहा कि परमाणु समझौते से ईरान के निकलने की संभावना पाई जाती है। अब्बास मूसवी का कहना था कि जेसीपीओए से ईरान के निकलने के विकल्प की समीक्षा विदेश मंत्रालय कर रहा है। वर्तमान समय में हम जेसीपीओए के बाक़ी बचे सदस्यों के फैसले की प्रतीक्षा मे हैं।
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा कि ईरान का स्ट्रैटेजिक धैर्य अब समाप्त हो रहा है। उन्होंने कहा कि अब यह संभव नहीं रहा कि परमाणु समझौते के अन्य सदस्य तो इसके संबन्ध में अपने वचनों का पालन न करें और इस्लामी गणतंत्र ईरान एसा करता रहे। अब्बास मूसवी ने यूरोपियों का आह्वान किया है कि वे जेसीपीओए का पुनः अध्ययन करें। उन्होंने कहा कि यह समझौता दोनो पक्षों को इस बात की अनुमति देता है कि यदि सामने वाला पक्ष अपने वचनों पर अमल नहीं कर रहा है तो दूसरा पक्ष इसी के आधार पर फैसला कर सकता है।
ईरान के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता सैयद अब्बास मूसवी ने बल देकर कहा कि जेसीपीओए या परमाणु समझौते के संबन्ध में पिछले एक वर्ष से अमरीका का व्यवहार अब सहन करने के योग्य नहीं है अतः ईरान की ज़िम्मेदारी स्पष्ट की जाए। उल्लेखनीय है कि शुक्रवार 28 मई 2019 को वियेना में ईरान तथा गुट चार धन एक की बैठक हो रही है।