ईरानी राष्ट्रपति तुर्की पहुंचे, आतंकवाद के खिलाफ युद्ध पर बल
https://parstoday.ir/hi/news/iran-i7687-ईरानी_राष्ट्रपति_तुर्की_पहुंचे_आतंकवाद_के_खिलाफ_युद्ध_पर_बल
इस्लामी गणतंत्र ईरान के राष्ट्रपति इस्लामी सहयोग संगठन ओआईसी के शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए तुर्की के इस्तांबूल नगर पहुंच गये।
(last modified 2023-04-09T06:25:50+00:00 )
Apr १४, २०१६ ०२:२१ Asia/Kolkata
  • ईरानी राष्ट्रपति तुर्की पहुंचे, आतंकवाद के खिलाफ युद्ध पर बल

इस्लामी गणतंत्र ईरान के राष्ट्रपति इस्लामी सहयोग संगठन ओआईसी के शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए तुर्की के इस्तांबूल नगर पहुंच गये।

राष्ट्रपति डॅाक्टर हसन रूहानी ओआईसी के शिखर सम्मेलन के पहले दिन भाषण देंगे।

उन्होंने तुर्की के लिए रवाना होने से पूर्व तेहरान हवाई अड्डे पर पत्रकारों से वार्ता के दौरान कहा कि ईरान को आशा है कि इस्तांबूल सम्मेलन में मतभेदों के अंत, इस्लामी जगत में एकता और विशेष कर आतंकवाद के विरुद्ध युद्ध के संदर्भ में प्रभावशाली चर्चा होगी।


उन्होंने कहा कि एेसी दशा में कि इस्लामी जगत संवेदनशील परिस्थितियों में है, समस्य इस्लामी देशो के नेताओं का यह सम्मेलन अत्याधिक महत्वपूर्ण है।

राष्ट्रपति ने आशा प्रकट की है कि इस्तांबूल सम्मेलन में आतंकवाद के विरुद्ध प्रभावशाली क़दम उठाए जाएंगे।

उन्होंने कहा कि ईरान, व्यवहारिक रूप से उस उस सरकार और देश की मदद करेगा जो आतंकवाद के विरुद्ध युद्ध कर रहा हो और ईरान से सहयता मांग रहा हो।

{‌ओआईसी}

इस्लामी सहयोग संगठन का 13वां शिखर सम्मेलन न्याय व शांति के लिए एकता व एकजुटता के नारे के साथ तुर्की के इस्तांबूल नगर में गुरुवार से आरंभ हो रहा है और आतंकवाद व चरमपंथ से मुकाबला इस सम्मेलन के एजेंडे में शामिल है।

इस्लामी सहयोग संगठन ओआईसी के 57 देश सदस्य हैं और संयुक्त राष्ट्र संघ के बाद यह दूसरा सब से बड़ा अंतरराष्ट्रीय संगठन है। (Q.A.)