विदेशमंत्री पर प्रतिबंध का विरोध विश्वस्तर पर होः ईरान
https://parstoday.ir/hi/news/iran-i78134-विदेशमंत्री_पर_प्रतिबंध_का_विरोध_विश्वस्तर_पर_होः_ईरान
ग़रीबाबादी ने कहा है कि विदेशमंत्री पर प्रतिबंध लगाने के विरोध में संसार को एकजुट हो जाना चाहिए।
(last modified 2023-04-09T06:25:50+00:00 )
Aug १०, २०१९ २०:२२ Asia/Kolkata
  • विदेशमंत्री पर प्रतिबंध का विरोध विश्वस्तर पर होः ईरान

ग़रीबाबादी ने कहा है कि विदेशमंत्री पर प्रतिबंध लगाने के विरोध में संसार को एकजुट हो जाना चाहिए।

राष्ट्रसंघ के ईरान के स्थाई प्रतिनिधि ने कहा है कि विदशेमंत्री जवाद ज़रीफ़ के विरुद्ध अमरीकी प्रतिबंध के दृष्टिगत पूरे विश्व को एकमत होकर इसका विरोध करना चाहिए।  काज़िम ग़रीबाबादी ने अन्तर्राष्ट्रीय संगठनों के महासचिवों और वियेना में मौजूद विश्व के विभिन्न देशों के राजदूतों को भेजे पत्र में कहा है कि अमरीका द्वारा ईरान के विदेशमंत्री को प्रतिबंधित करने का मूल कारण यह है कि वे पूरी निष्ठा के साथ अपना कूटनैतिक दायित्व निभा रहे थे।

उन्होंने कहा कि राष्ट्रसंघ के सदस्य देश के विदेशमंत्री पर प्रतिबंध, अन्तर्राष्ट्रीय नियमों का खुला उल्लंघन है।  उन्होंने कहा कि इस काम से वैश्विक डिप्लोमेसी को ख़तरा उत्पन्न हो गया है।  राष्ट्रसंघ में ईरान के स्थाई प्रतिनिधि काज़िम ग़रीबाबादी ने कहा कि अमरीका की इस घृणित कार्यवाही के विरुद्ध संसार के सभी अन्तर्राष्ट्रीय संस्थाओं के साथ ही सरकारी तथा ग़ैर सरकारी संस्थाओं को एकजुट होकर सामने आना चाहिए।

ज्ञात रहे कि अमरीका के वित्त मंत्रालय ने पहली अगस्त 2019 को ईरान के विदेशमंत्री जवाद ज़रीफ़ पर प्रतिबंध लगा दिया था।