ओआईसी शिखर बैठक के घोषणापत्र पर ईरान की आपत्ति
https://parstoday.ir/hi/news/iran-i7828-ओआईसी_शिखर_बैठक_के_घोषणापत्र_पर_ईरान_की_आपत्ति
ईरान ने इस्तंबूल में इस्लामी सहयोग संगठन ओआईसी के शिखर सम्मेलन के अंतिम बयान पर आपत्ति जताते हुए बैठक के अंतिम सत्र का बहिष्कार किया।
(last modified 2023-04-09T06:25:50+00:00 )
Apr १५, २०१६ २२:११ Asia/Kolkata
  • ओआईसी शिखर बैठक के घोषणापत्र पर ईरान की आपत्ति

ईरान ने इस्तंबूल में इस्लामी सहयोग संगठन ओआईसी के शिखर सम्मेलन के अंतिम बयान पर आपत्ति जताते हुए बैठक के अंतिम सत्र का बहिष्कार किया।

प्रेस टीवी के अनुसार इस्तंबूल में इस्लामी सहयोग संगठन के शिखर सम्मेलन का अंतिम सत्र ऐसी स्थिति में आयोजित हुआ जब ईरान के राष्ट्रपति डॉक्टर हसन रूहानी और विदेश मंत्री मुहम्मद जवाद ज़रीफ़ ने उसमें भाग नहीं लिया। ईरान ने ओआईसी के शिखर सम्मेलन के घोषणापत्र में ईरान और लेबनान के हिज़्बुल्लाह संगठन के ख़िलाफ़ कुछ प्रावधान शामिल किए जाने पर गहरी आपत्ति जताते हुए अंतिम सत्र में भाग न लेने का फ़ैसला किया। ज़ायोनी लॉबी के दबाव में ओआईसी के शिखर सम्मेलन के घोषणापत्र में ईरान और हिज़्बुल्लाह के ख़िलाफ़ कई प्रावधानों को शामिल किया गया है। ईरान के उप विदेश मंत्री सैयद अब्बास इराक़ची ने बैठक से पहले अपने बयान में कहा था कि इस्लामी सहयोग संगठन अपनी ईरान विरोधी नीति पर लज्जित होगा।

तुर्की के राष्ट्रपति रजब तैयब अर्दोग़ान ने, जिनका देश शुक्रवार से ओआईसी की अध्यक्षता संभाल रहा है, सम्मेलन के अंतिम सत्र को संबोधित करते हुए कहा कि इस बैठक के फ़ैसलों से मुसलमानों में विकास, कल्याण, न्याय और शांति की उम्मीदें पैदा होंगी। उन्होंने शिखर सम्मेलन के घोषणापत्र को पढ़े बिना कहा कि यह सम्मेलन संगठन के सदस्य देशों के बीच एकता, एकजुटता और सहयोग के नारे के अंतर्गत आयोजित हुआ है। उल्लेखनीय है कि ईरान के राष्ट्रपति डॉक्टर हसन रूहानी ने गुरुवार को ओआईसी के शिखर सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा था कि ओआईसी में फूट डालने के प्रयास निंदनीय हैं और इस्लामी देशों के बीच मौजूद मतभेदों और ग़लतफ़हमियों को कूटनीति के माध्यम से दूर किया जाना चाहिए। (HN)