अमरीकी हरकतों से परमाणु समझौता रुकने वाला नहीं हैः ज़रीफ़
इस्लामी गणतंत्र ईरान के विदेशमंत्री मुहम्मद जवाद ज़रीफ़ ने रशा टूडे से बात करते हुए कहा कि यूरोप को यह जान लेना चाहिए कि क़ानूनों के उल्लंघन की अमरीकी भूख, परमाणु समझौते के उल्लंघन से ही ख़त्म नहीं होगी।
विदेशमंत्री ने जो इस समय रूस के दौरे पर हैं, यूरोप द्वारा परमाणु समझौते पर प्रतिबद्धता पर बल देते हुए कहा कि यूरोप को यह जान लेना चाहिए कि क़ानूनों के उल्लंघन की अमरीकी भूख, परमाणु समझौते के उल्लंघन से ही ख़त्म नहीं होगी।
उन्होंने जलवायु परिवर्तन के समझौते, मध्यमदूरी के परमाणु हथियारों सहित अनेक अंतर्राष्ट्रीय समझौतों के अमरीका द्वारा उल्लंघन की ओर संकेत करते हुए कहा कि अमरीका की यह कार्यवाहियां अंत में उसके ही हित में नहीं होगी।
विदेशमंत्री ने कहा कि यदि एक देश अपनी आदत के अनुसार उल्लंघन शुरु करता है तो हम क़ानून की धज्जियां उड़ते देखते हैं और समाज में भी अराजकता फैल जाती है। (AK)