परमाणु समझौता अभी ज़िंदा है, ज़रीफ़
https://parstoday.ir/hi/news/iran-i78976-परमाणु_समझौता_अभी_ज़िंदा_है_ज़रीफ़
ईरान के विदेश मंत्री ने कहा है कि परमाणु समझौता अभी मरा नहीं है और उसके मरने के बारे में बात करना अभी जल्दी है।
(last modified 2023-04-09T06:25:50+00:00 )
Sep ०४, २०१९ १३:३७ Asia/Kolkata
  • परमाणु समझौता अभी ज़िंदा है, ज़रीफ़

ईरान के विदेश मंत्री ने कहा है कि परमाणु समझौता अभी मरा नहीं है और उसके मरने के बारे में बात करना अभी जल्दी है।

ईरानी विदेश मंत्री मोहम्मद जवाद ज़रीफ़ ने रश्या टुडे से बात करते हुए कहा, यूरोपीय देशों ने परमाणु समझौते का पर्याप्त समर्थन नहीं किया और वे इस महत्वपूर्ण कूटनीतिक उपलब्धि को बचाने के लिए जोखिम लेने के लिए तैयार नहीं हैं।

ज़रीफ़ का कहना था कि यूरोपीय को यह समझ लेना चाहिए कि अंतरराष्ट्रीय क़ानूनों के उल्लंघन में अमरीका की अत्यधिक महत्वाकांक्षाएं परमाणु समझौते को नहीं रोक सकतीं।

उन्होंने कहा, अगर यूरोपीय अपने वादों को पूरा नहीं करते हैं तो अमरीका समेत हम सभी हार जायेंगे। दूसरों के ख़िलाफ़ हथियार के रूप में डॉलर और अर्थव्यवस्था की श्रेष्ठता की कोशिश अमरीका को ले डूबेगी।

फ़ार्स खाड़ी में विदेशी सैनिकों की उपस्थिति के बारे में ज़रीफ़ का कहना था कि फ़ार्स खाड़ी में सैनिकों की संख्या में वृद्धि से सुरक्षा में वृद्धि नहीं होगी, बल्कि इससे अस्थिरता में वृद्धि होगी। msm