इलाक़े में अमरीकी शक्ति का भ्रम खत्म हो जाएगा, ईरान
(last modified Fri, 24 Jan 2020 14:08:42 GMT )
Jan २४, २०२० १९:३८ Asia/Kolkata
  • इलाक़े में अमरीकी शक्ति का भ्रम खत्म हो जाएगा, ईरान

इस्लामी गणतंत्र ईरान की राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद के सचिव ने इराक़ी जनता के मिलयन मार्च को, इस क्षेत्र से अमरीका को भगाने की प्रक्रिया के आरंभ का चिन्ह बताया है।

डाक्टर अली शमखानी ने शुक्रवार को, इराक़ के वरिष्ठ धार्मिक नेतृत्व, सरकार और इस देश की बहादुर जनता के नाम अपने  एक बयान में, अमरीका के खिलाफ उनकी विशाल रैली की सराहना करते हुए, इसे अमरीका के क्षेत्र से निकाले जाने की प्रक्रिया का आरंभ बताया। 

उन्होंने कहा कि इराक़ी जनता के मिलयन मार्च से यह सिद्ध हो गया कि, अमरीकी सैनिकों को निकालने की दशा में इराक़ पर प्रतिबंध लगाने की अमरीकी धमकी प्रभावहीन है और इस से इराक़ी जनता को डराया नहीं जा सकता। 

अली शमखानी ने प्रतिरोध मोर्चे के विश्व विख्यात जनरलों , जनरल क़ासिम सुलैामानी और इसी तरह अबू मेहदी अलमुहंदिस पर आतंकवपादी हमले को अमरीका की रणनीतिक गलती बताया और कहा कि इलाक़े के अमरीका को खदेड़ने के लिए उल्टी गिनती शुरु हो गयी है और अमरीका की खोखली शक्ति के बिखरने की आवाज़ हर रोज़  अधिक तेज़ी से सुनायी दे रही है।  Q.A.

टैग्स