ईरान की कामना एक स्थिर व शांत इराक़ की हैः शमख़ानी
ईरान की उच्च राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद के सचिव ने कहा है कि ईरान की कामना एक स्थिर व शांत इराक़ की है और यह देश निकट भविष्य में क्षेत्रीय व अंतर्राष्ट्रीय मामलों में अहम भूमिका निभा सकता है।
अली शमख़ानी ने रविवार को इराक़ की राजधानी बग़दाद में इस देश के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार फ़ालेह फ़य्याज़ से मुलाक़ात की। मुलाक़ात के बाद उन्होंने एक संयुक्त पत्रकार सम्मेलन में इस बात की तरफ़ इशारा करते हुए कि मुलाक़ात में विभिन्न सुरक्षा व क्षेत्रीय मामलों पर विचार-विमर्श किया गया, कहा कि वर्ष 2003 से लेकर अब तक हर दिन विभिन्न आर्थिक, राजनैतिक, सामाजिक व औपचारिक क्षेत्रों में ईरान व इराक़ की सरकारों व राष्ट्रों के बीच सहयोग, आपसी मदद व समरसता में वृद्धि हुई है। उन्होंने अपने देश से अमरीकी सैनिकों को बाहर निकालने के इराक़ की सरकार, संसद व जनता के क़दम को सराहनीय बताया।
ईरान की उच्च राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद के सचिव ने इस बात का उल्लेख करते हुए कि ज़ायोनी क्षेत्र में शांति व स्थिरता के विरोधी हैं, आशा जताई कि ज़रूर एक दिन ऐसा आएगा जब क्षेत्र में ज़ायोनियों का कोई चिन्ह नहीं होगा। इस पत्रकार सम्मेलन में इराक़ के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार फ़ालेह फ़य्याज़ ने कहा कि बग़दाद, तेहरान के साथ सभी क्षेत्रों में सहयोग को अहमियत देता है और वह सभी मैदानों में सहयोग में विस्तार का इच्छुक है। उन्होंने कहा कि इराक़ की सरकार व जनता, दाइश के साथ संघर्ष के ज़माने में ईरान की ओर से की जाने वाली मदद को कभी नहीं भूलेगी। ज्ञात रहे कि ईरान की उच्च राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद के सचिव अली शमख़ानी एक उच्च स्तरीय शिष्ट मंडल के साथ दो दिवसीय दौरे पर शनिवार की रात बग़दाद पहुंचे हैं। (HN)