ईरान के संसद सभापति लारीजानी कोरोना से संक्रमित, क्वैरेंटाइन में गए!
https://parstoday.ir/hi/news/iran-i85799-ईरान_के_संसद_सभापति_लारीजानी_कोरोना_से_संक्रमित_क्वैरेंटाइन_में_गए!
ईरान के संसद सभापति डाक्टर अली लारीजानी का कोरोना टेस्ट पाज़िटिव आया है जिसके बाद वह क्वैरेंटाइन में चले गए हैं।
(last modified 2023-04-09T06:25:50+00:00 )
Apr ०२, २०२० २३:०० Asia/Kolkata
  • ईरान के संसद सभापति लारीजानी कोरोना से संक्रमित, क्वैरेंटाइन में गए!

ईरान के संसद सभापति डाक्टर अली लारीजानी का कोरोना टेस्ट पाज़िटिव आया है जिसके बाद वह क्वैरेंटाइन में चले गए हैं।

तसनीम न्यूज़ एजेंसी के अनुसार कुछ सांसदों ने डाक्टर अली लारीजानी का हालचाल जानने के लिए संपर्क किया तो संसद के सांस्कृतिक व जनसंपर्क विभाग ने एक बयान जारी करके बताया कि डाक्टर लारीजानी कोरोना से संक्रमित हैं।

बयान में बताया गया कि डाक्टर लारीजानी का कोरोना के हल्के लक्षण नज़र आने के बाद टेस्ट किया गया जिसकी रिपोर्ट आने पर पता चला कि वह कोरोना से संक्रमित हैं।

डाक्टर लारीजानी क्वैरेंटाइन में चले गए हैं और उनका उपचार जारी है।