इस्राईल, मानवाधिकारों का सबसे बड़ा हननकर्ताः ज़रीफ़
https://parstoday.ir/hi/news/iran-i87626-इस्राईल_मानवाधिकारों_का_सबसे_बड़ा_हननकर्ताः_ज़रीफ़
ईरान के विदेशमंत्री ने ज़ायोनी शासन को संसार में मानवाधिकारों का सबसे बड़ा उल्लंघनकर्ता बताया है।
(last modified 2023-04-09T06:25:50+00:00 )
May २२, २०२० १६:१४ Asia/Kolkata
  • इस्राईल, मानवाधिकारों का सबसे बड़ा हननकर्ताः ज़रीफ़

ईरान के विदेशमंत्री ने ज़ायोनी शासन को संसार में मानवाधिकारों का सबसे बड़ा उल्लंघनकर्ता बताया है।

जवाद ज़रीफ़ ने विश्व क़ुद्स दिवस के अवसर पर अपने ट्वीट में लिखा है कि क्षेत्र में ज़ायोनी शासन ही एसा शासन है जिसके पास परमाणु हथियार हैं।  उन्होंने कहा कि क्षेत्रीय और अन्तर्राष्ट्रीय शांति एवं सुरक्षा के लिए इस्राईल सबसे बड़ा ख़तरा है।  ईरान के विदेशमंत्री ने कहा कि विश्व क़ुद्स दिवस, फ़िलिस्तीनियों के अधिकारों को पुनर्जीवित करने का दिन है।  उनका कहना है कि डील आफ सेंचुरी ने सिद्ध कर दिया कि वाशिग्टन, आक्रमणकारियों के साथ है जिसपर भरोसा नहीं किया जा सकता।  विदेशमंत्री जवाद ज़रीफ़ का कहना है कि फ़िलिस्तीन संकट का समाधान, जनमत संग्रह के माध्यम से ही संभव है।

ज्ञात रहे कि आज 22 मई शुक्रवार को पवित्र रमज़ान का अन्तिम जुमा है।  स्वर्गीय इमाम ख़ुमैनी ने पवित्र रमज़ान के अन्तिम जुमे को विश्व क़ुद्स दिवस का नाम दिया था।