ट्रम्प से वार्ता जानलेवा ज़हर के समानः ईरानी अधिकारी
ईरान की इस्लामी व्यवस्था हित संरक्षक परिषद के सचिव मुहसिन रेज़ाई ने कहा कि अमरीका के राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रम्प से वार्ता जानलेवा ज़हर के समान है।
मुहसिन रेज़ाई ने ट्वीट किया कि ट्रम्प इस समय कह रहे हैं कि हम आगे आएं और उनसे वार्ता करें, मगर ज़हर तो ज़हर होता है चाहे उसे आपने ही क्यों न बनाया हो।
ज्ञात रहे कि ईरान मे दो साल से क़ैद अमरीकी नौसेना के पूर्व नाविक माइकल वाइट को ईरान ने रिहा किया। ईरान का कहना है कि उसने इस्लामी उदारता के तहत वाइट को रिहा किया है। इससे पहले अमरीका ने भी ईरान के एक वैज्ञानिक सहित दो क़ैदियों को रिहा किया है।
ईरान द्वारा वाइट को रिहा किए जाने के बाद ट्रम्प ने ट्वीट किया था कि शुक्रिया ईरान...बड़े समझौते के लिए आप अमरीका के राष्ट्रपति चुनाव का इंतेज़ार न कीजिए मैं यह चुनाव जीतूंगा, इस समय आप मुझसे ज़्यादा बेहतर समझौता कर सकते हैं। ट्रम्प ने यह भी ट्वीट किया कि वाइट की रिहाई से साबित होता है कि दो कट्टर दुशमनों के बीच समझौता संभव है।