Jun १४, २०२० २२:१३ Asia/Kolkata
  • जासूस महमूद मूसवी के बारे में अहम जानकारियां, कहां से गिरफ़्तार हुआ, कितना वेतन मिलता था और कैसे पहुंचा इतना नज़दीक?

इस्लामी गणतंत्र ईरान की न्यायपालिका के प्रवक्ता ग़ुलाम हुसैन इस्माईली ने पिछले सप्ताह सैयद महमूद मूसवी मज्द नामक एक जासूस की गिरफ़्तारी की सूचना दी थी।

न्यायपालिका के प्रवक्ता का कहना था कि जासूस महमूद मूसवी मज्द पुत्र काज़िम, मोसाद और सीआईए के लिए जासूसी करता था और जब वह सीरिया में मौजूद था तो उसने जनरल क़ासिम सुलैमानी, कुछ कमान्डरों और सैन्य सलाहकारों के आने जाने, उनकी उपस्थिति और उनकी गतिविधियों की जानकारी विदेशी ख़ुफ़िया एजेन्सियों को दी थी और इसके बदले में भारी भरकम पैसा भी वसूल किया था।

तसनीम न्यूज़ एजेन्सी ने अभी हाल ही में मोसाद और सीआईए के जासूस सैयद महमूद मूसवी मज्द के बारे में नई जानकारियां हासिल की हैं।

कुछ मीडिया में फैली अफ़वाह के विपरीत, वह सैनिक या सैन्य दस्ते से जुड़ा हुआ नहीं था और इसी प्रकार उन स्वयं सेवियों में भी नहीं था जो स्वेच्छा से सीरिया गये बल्कि इस्लामी क्रांति से पहले और बचपन में ही वह अपने परिवार के साथ ईरान से निकल गया था और सीरिया में ही वह बड़ा हुआ था।

सीरिया में उसने कुछ ईरानी सैन्य सलाहकारों से संपर्क किया और ड्राइवर के रूप में उनके साथ काम करने लगा। ड्राइवर बनकर उसने जो जानकारियां हासिल कीं उन्हें इस्राईल और अमरीका की ख़ुफ़िया एजेन्सियों को बेचा और इसके बदले से प्रतिमाह 5 हज़ार डॉलर एजेन्सियां वेतन दिया करती थीं।

बताया जाता है कि इस इस्राईली और अमरीकी एजेन्ट और जासूस को 26 महीना पहले ही गिरफ़्तार कर लिया गया था और इसका जनरल क़ासिम सुलैमानी की हत्या से कोई संबधं नहीं है।

26 महीना पहले ही लेबनान के इस्लामी प्रतिरोध आंदोलन हिज़्बुल्लाह के जवानों ने जिनकी मोसाद पर अच्छी पकड़ है, पहचान कर धर दबोचा था और तब से लेकर वह जेल में भी बंद था।

इस जासूस को मौत की सज़ा सुना दी गयी है और सज़ाए मौत अपने समय पर दी जाएगी। (AK)

टैग्स