अमरीका में लोगों के पाश्विक दमन पर यूरोप की चुप्पी पर ईरान की कड़ी आलोचना
(last modified Sun, 21 Jun 2020 07:24:57 GMT )
Jun २१, २०२० १२:५४ Asia/Kolkata
  • अमरीका में लोगों के पाश्विक दमन पर यूरोप की चुप्पी पर ईरान की कड़ी आलोचना

ईरानी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने एक बार फिर अमरीका में जनता के पाश्विक दमन पर यूरोपीय देशों की चुप्पी की कड़ी आलोचना की है।

सैयद अब्बास मूसवी ने कहा है कि अमरीकी सरकार ने अपनी जनता से सांस लेने का हक़ छीन लिया है और वह बड़े ही पाश्विक तरीक़े से शांतिपूर्ण प्रदर्शनों को कुचल रही है और ऐसे में यूरोप में मानवाधिकार के तथाकथित रक्षकों की बहरों जैसी चुप्पी ने उनके दोमुंहेपन, दोहरे मानदंडों और धूर्तता को दुनिया के सामने उजागर कर दिया है। इससे पहले ईरान के विदेश मंत्रालय ने भी एक ट्वीट करके अमरीका में प्रदर्शनकारियों के साथ सरकार के रवैये की तरफ़ इशारा करते हुए कहा था कि अब वक़्त आ गया है कि दुनिया, अमरीका के अंदर और बाहर मानवाधिकार के मामले में अमरीकी सरकार को उत्तरदायी बनाए।

 

उल्लेखनीय है कि अमरीका में 25 मई को एक अश्वेत नागरिक जाॅर्ज फ़्लाॅइड को एक गोरे पुलिस अधिकारी ने पाश्विक ढंग से गले पर घुटना रख कर मार दिया था। उसके बाद से ही पूरे अमरीका में व्यापक ढंग से प्रदर्शन हो रहे हैं जो वाइट हाउस के दरवाज़े तक भी पहुंच चुके हैं। अमरीकी सरकार ने प्रदर्शनकारियों को तितर बितर करने के लिए दंगा निरोध बल को इस्तेमाल किया है और उनके ख़िलाफ़ भरपूर हिंसा बरती जा रही है। (HN)

टैग्स