पोम्पियो झल्लाहट में बिना सोचे समझे ईरान के ख़िलाफ़ के बयान दे रहे हैंः ज़रीफ़
(last modified Wed, 24 Jun 2020 06:13:06 GMT )
Jun २४, २०२० ११:४३ Asia/Kolkata
  • पोम्पियो झल्लाहट में बिना सोचे समझे ईरान के ख़िलाफ़ के बयान दे रहे हैंः ज़रीफ़

विदेश मंत्री ने ईरान के ख़िलाफ़ लगे हुए हथियारों के प्रतिबंधों की समाप्ति के बारे में अमरीकी विदेश मंत्री के हालिया दावे पर कटाक्ष किया है।

मुहम्मद जवाद ज़रीफ़ ने माइक पोम्पियो के इस दावे के जवाब में ट्वीट किया है कि पोम्पियो दुनिया को धोखा देने की ओर से इतने ज़्यादा मायूस हो गए हैं कि दावा कर रहे हैं कि जैसे ही अक्तूबर का महीना आएगा, ईरान युद्धक विमान ख़रीदेगा और फिर उन्हें उनकी एकतरफ़ रेंज से आगे बढ़ कर अन्य देशों की तरफ़ भेजेगा। उन्होंने कहा है कि शायद इस सवाल का जवाब पोम्पियो ही दे पाएं कि वे विमान, अपना ईंधन ख़त्म होने के बाद ईरान कैसे वापस आएंगे? ज़रीफ़ ने यह दिखाने कि माइक पोम्पियो सच्चाई से कितने दूर हैं, जी-10 और सोख़ो-30 युद्धक विमानों की रेंज की एक तस्वीर भी शेयर की है जिनके बारे में पोम्पियो का कहना है कि हथियारों का प्रतिबंध ख़त्म होते ही ईरान ये युद्धक विमान ख़रीदेगा।

 

अमरीकी विदेश मंत्री माइक पोम्पियो ने इसी तरह ईरानोफ़ोबिया फैलाने की कोशिश जारी रखते हुए दावा किया है कि तेहरान से हथियारों का प्रतिबंध हटते ही यूरोप और एशिया, ईरान की रेंज में आ जाएंगे। पोम्पियो ने, जो दो साल से ईरान के ख़िलाफ़ ज़हर उगल रहे हैं, अपने एक ट्वीट में कहा था कि जैसे ही ईरान पर संयुक्त राष्ट्र संघ की ओर से लगे हथियार संबंध प्रतिबंध ख़त्म होंगे, वह रूस से सोख़ो-30 और चीन से जी-10 जैसे युद्धक विमान ख़रीदेगा जो यूरोप और एशिया के लिए ख़तरा बन जाएंगे।

 

जैसे जैसे ईरान पर संयुक्त राष्ट्र संघ की ओर से लगाए गए हथियारों के प्रतिबंधों की समाप्ति का समय क़रीब आ रहा है, वैसे वैसे अमरीकी, इन प्रतिबंधों को बाक़ी रखने के लिए अपनी कोशिशों को तेज़ कर रहे हैं। संयुक्त राष्ट्र संघ की सुरक्षा परिषद के प्रस्ताव नंबर 2231 के अंतर्गत 18 अक्तूबर 2020 को हथियारों की ख़रीदारी और बेचने के संबंध में ईरान पर लगे प्रतिबंध ख़त्म हो जाएंगे। (HN)

टैग्स