ईरान व चीन का व्यापक सहयोग, अमरीका की ग़ुंडागर्दी पर लगाम लगाएगा
अंतर्राष्ट्रीय संगठनों में ईरान के प्रतिनिधि ने कहा है कि ईरान व चीन के बीच सहयोग का व्यापक कार्यक्रम अमरीका के एकपक्षवाद पर अंकुश लगाएगा।
काज़िम ग़रीबाबादी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर, ईरान व चीन के बीच सहयोग के व्यापक कार्यक्रम पर दुश्मनों के प्रचारिक हमलों की तरफ़ इशारा करते हुए लिखा है कि ईरान व चीन के बीच सहयोग के कार्यक्रम का अमरीका व उसके घटकों द्वारा विरोध यह दर्शाता है कि तेहरान व बीजिंग का दीर्घकालीन सहयोग, दोनों पक्षों के हित में है और एक सही व बुद्धिमत्तापूर्ण फ़ैसला है।
वियना में अंतर्राष्ट्रीय संगठनों में ईरान के प्रतिनिधि ने इस बात का उल्लेख करते हुए कि ईरान पर अमरीकी सरकार के अत्यंत कड़े व अत्याचारपूर्ण प्रतिबंध लगे हुए हैं, कहा कि स्वाभाविक सी बात है इन हालात में अमरीका व उसके पिछलग्गू अपने विचार में ईरान को आर्थिक दृष्टि से अलग-थलग करने के लिए अपनी हर संभव कोशिश करेंगे और अन्य देशों के साथ उसके व्यापारिक व आर्थिक संबंधों के विस्तार में रुकावट डालने के नाकाम प्रयास करते रहेंगे। (HN)