ईरान और रूस ने लेबनान से हमदर्दी जताई
इस्लामी गणतंत्र ईरान के विदेशमंत्री मुहम्मद जवाद ज़रीफ़ ने लेबनान की राजधानी बैरूत में होने वाले धमाके पर खेद प्रकट करते हुए लेबनानी सरकार और राष्ट्र से सहृदयता व्यक्त करते हुए मारे गये लोगों के परिजनों से हमदर्दी जताई है।
इर्ना की रिपोर्ट के अनुसार मुहम्मद जवाद ज़रीफ़ ने अरबी और अंग्रेज़ी भाषा में ट्वीट कर इस दुखद घटना पर खेद प्रकट किया और कहा कि ईरानी राष्ट्र इस दुखद घड़ी में लेबनानी सरकार और राष्ट्र के साथ खड़ा है।
श्री जवाद ज़रीफ़ ने बल दिया कि ईरान हमेशा की तरह, लेबनान की हर प्रकार की मदद करने को तैयार है।
दूसरी ओर इस्लामी गणतंत्र ईरान के विदेशमंत्रालय के प्रवक्ता ने बैरूत धामके पर खेद प्रकट करते हुए धमाके को हृदयविदारक और चिंताजनक क़रार दिया और कहा कि ईरान भारी दुख के साथ इस घटना पर नज़र रखे हुए है।
सैयद अब्बास मूसवी ने लेबनान की सरकार और जनता को सांत्वना देते हुए कहा कि ईरान, लेबनानी भाईयो और बहनों की हर प्रकार की मदद के लिए तैयार है।
उधर रूस के राष्ट्रपति विलादीमीर पुतीन ने अपने लेबनानी समकक्ष को टेलीफ़ोन करके इस भीषण धमाके के बारे में चर्चा की।
रूस के राष्ट्रपति विलादीमीर पुतीन ने लेबनानी राष्ट्रपति मिशल औन के साथ टेलीफ़ोनी वार्ता में इस घटना में हताहत और घायल होने वालों के परिजनों को सांत्वना दी और उनसे हमदर्दी व्यक्त की। (AK)
ताज़ातरीन ख़बरों, समीक्षाओं और आर्टिकल्ज़ के लिए हमारा फ़ेसबुक पेज लाइक कीजिए!