Aug १२, २०२० १०:१९ Asia/Kolkata
  • ईरान, जासूसी की 5 टीमों का भंडाफोड़, ख़ुफ़िया जानकारियां सीआईए, मोसाद और यूरोपीय एजेन्सियों को शेयर करती थीं

ईरान के गुप्तचर मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारियों ने कहा है कि ख़ुफ़िया एजेन्सियों के प्रयासों से जासूसी की पांच टीमों का भंडाफोड़ किया गया।

फ़ार्स न्यूज़ एजेन्सी की रिपोर्ट के अनुसार ईरान के गुप्तचर मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी ने मंगलवार को बताया कि विदेशी एजेन्ट जटिल और जासूसी के नये तरीक़े अपनाकर परमाणु, राजनैतिक, आर्थिक सैन्य और आधारभूत ढांचों की योजनाओं में जासूसी का प्रयास करते हैं जिसका मक़सद सीआईए, मोसाद और कुछ पश्चिमी ख़ुफ़िया एजेन्सियों के लिए जासूसी करना है और आधारभूत ढांचे और योजनाओं को ख़राब करना है।

उनका कहना था कि इन जासूसों का मक़सद अन्यायपूर्ण प्रतिबंधों को गति प्रदान करना, ईरान की नई प्रगति और तकनीक तक पहुंच बनाना और पड़ोसी देशों के साथ तेहरान के संबंधों को ख़राब करना है लेकिन देश की ख़ुफ़िया एजेन्सियों के प्रयासों से उनका पता लगाया गया और उन्हें गिरफ़्तार कर लिया गया।

उन्होंने ईरान के दुश्मनों को सचेत करते हुए कहा कि हम दुश्मनों के षड्यंत्रों का मुक़ाबला करते रहेंगे।

उधर ईरान की न्यायपालिका के प्रवक्ता ग़ुलाम हुसैन इस्माईली ने कहा कि इस्राईल और जर्मनी के लिए जासूसी करने वालों को 10 साल क़ैद की सज़ा सुनाई गयी। (AK)

ताज़ातरीन ख़बरों, समीक्षाओं और आर्टिकल्ज़ के लिए हमारा फ़ेसबुक पेज लाइक कीजिए!

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

इंस्टाग्राम पर हमें फ़ालो कीजिए!

टैग्स