स्वीज़रलैंड के विदेश मंत्री का ईरान का दौरा, आदत से मजबूर पोम्पियो की ईरान-स्वीज़रलैंड संबंध ख़राब करने की कोशिश, ईरान ने कहा...
(last modified Sat, 05 Sep 2020 13:53:09 GMT )
Sep ०५, २०२० १९:२३ Asia/Kolkata

ईरानी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने स्वीज़रलैंड के विदेश मंत्री के तेहरान दौरे की ओर इशारा करते हुए कहा कि उनके इस दौरे का ईरान और अमरीका के बीच मामलों से कोई लेना देना नहीं है और यह दौरा दोनों देशों के विदेश मंत्रियों के आपसी दौरों के तहत अंजाम पा रहा है।

स्वीज़रलैंड के विदेश मंत्री शनिवार को ईरान के दौरे पर तेहरान पहुंचे और पहले वह ईरान के ऐतिहासिक शहर इस्फ़हान गए हैं। ईरान के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता सईद ख़तीबज़ादे ने शनिवार को प्रेस कॉन्फ़्रेंस में स्वीज़रलैंड के विदेश मंत्री के साथ अमरीकी विदेश मंत्री के संपर्क के बारे सामने आई रिपोर्टों के बारे में कहा कि अमरीकी विदेश मंत्री जल्दबाज़ी में ऐसी हस्तियों से संपर्क करते हैं जो ईरान का दौरा करने वाली होती हैं और यह कोई नई बात नहीं है।

टैग्स