आयतुल्लाह सीस्तानी, इस्लामी जगत के लिए एक पूंजी हैंः ज़रीफ़
https://parstoday.ir/hi/news/iran-i91166
विदेश मंत्री ने अपने एक ट्वीट में आयतुल्लाह सीस्तानी को इस्लामी जगत के लिए एक पूंजी बताया है।
(last modified 2023-04-09T06:25:50+00:00 )
Sep २८, २०२० १८:५८ Asia/Kolkata
  • आयतुल्लाह सीस्तानी, इस्लामी जगत के लिए एक पूंजी हैंः ज़रीफ़

विदेश मंत्री ने अपने एक ट्वीट में आयतुल्लाह सीस्तानी को इस्लामी जगत के लिए एक पूंजी बताया है।

मुहम्मद जवाद ज़रीफ़ ने अरबी भाषा में ट्वीट करके कहा है कि वरिष्ठ धर्मगुरू आयतुल्लाहिल उज़मा सैयद अली सीस्तानी इराक़ के मज़बूत दुर्ग और पूरे इस्लामी जगत के लिए एक पूंजी हैं। उन्होंने अपने ट्वीट में कहा है कि इराक़ में शांति व स्थिरता की स्थापना, इस देश की संप्रभुता व राष्ट्रीय एकता की रक्षा, इराक़ को अवैध क़ब्ज़ा करने वाली शक्तियों से मुक्त कराने और बंधु राष्ट्र इराक़ की आशाओं के अनुरूप नए इराक़ के निर्माण में आयतुल्लाह सीस्तानी की भूमिका का ईरान सम्मान करता है।

 

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता सईद ख़तीबज़ादे ने भी अपने साप्ताहिक पत्रकार सम्मेलन में ईरान व इराक़ की जनता के लिए वरिष्ठ धार्मिक नेतृत्व के महत्व और दोनों देशों की जनता की नज़र में इस अहम स्तंभ के सम्मान की तरफ़ इशारा करते हुए कहा कि इराक़ में आयतुल्लाहिल उज़मा सीस्तानी की बेजोड़ भूमिका है और इस देश के शिया मुसलमानों के बीच उनका विशेष स्थान है। ज्ञात रहे कि इराक़ के मामलों में संयुक्त राष्ट्र की विशेष दूत से मुलाक़ात में आयतुल्लाह सीस्तानी ने इराक़ के आगामी चुनाव पर राष्ट्र संघ के निरीक्षण की ज़रूरत पर बल दिया था जिसका एक ईरानी समाचारपत्र के संपादकीय में विरोध किया गया है। (HN)

 

ताज़ातरीन ख़बरों, समीक्षाओं और आर्टिकल्ज़ के लिए हमारा फ़ेसबुक पेज लाइक कीजिए!

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

इंस्टाग्राम पर हमें फ़ालो कीजिए