चीन के साथ मधुर संबन्ध आगे भी बढ़ेंगेः ज़रीफ़
ईरान और चीन के विदेशमंत्रियों ने दोनो देशों के बीच व्यापक सहयोग के बारे में चर्चा की
मुहम्मद जवाद ज़रीफ़ ने अपने चीनी समकक्ष के निमंत्रण पर बीजिंग की यात्रा की है। शनिवार को उन्होंने इस बारे में ट्वीट किया है। उन्होंने लिखा कि चीनी विदेशमंत्री वांग यी के साथ मुलाक़ात में द्विपक्षीय व्यापक सहयोग के बारे में चर्चा की गई। ईरान के विदेशमंत्री ने लिखा कि इस द्विपक्षीय वार्ता में अमरीका की एकपक्षीय नीतियों के बारे में भी चर्चा की गई। ज़रीफ़ के ट्वीट के हिसाब से ईरान और चीन के द्विपक्षीय दीर्धकालीन कार्यक्रम के मुद्दे पर विस्तार से विचार विमर्श किया गया। उन्होंने ईरान और चीन के बीच संबन्धों के 50 वर्ष होने की ओर संकेत करते हुए इस एक अच्छा अवसर बताया। ईरान और चीन के विदेशमंत्रियों की यह बैठक चीन के दक्षिणी नगर यूनेन में हुई।