संयुक्त राष्ट्र की सुरक्षा परिषद को ईरान का लिखित संदेश, परमाणु वैज्ञानिक की हत्या में इस्राईल के लिप्त होने के चिन्ह
(last modified Sat, 28 Nov 2020 04:02:51 GMT )
Nov २८, २०२० ०९:३२ Asia/Kolkata
  • संयुक्त राष्ट्र की सुरक्षा परिषद को ईरान का लिखित संदेश, परमाणु वैज्ञानिक की हत्या में इस्राईल के लिप्त होने के चिन्ह

संयुक्त राष्ट्र संघ में ईरान के स्थायी प्रतिनिधि ने सुरक्षा परिषद को भेजे गए लिखित संदेश में कहा है कि इस बात के स्पष्ट चिन्ह मिले हैं कि ईरान के परमाणु वैज्ञानिक की हत्या में इस्राईल का हाथ है।

संयुक्त राष्ट्र संघ में ईरान के स्थायी प्रतिनिधि मजीद तख़्त रवानची ने अपने संदेश में ट्रम्प के बाक़ी बचे सत्ताकाल में अमरीका व ज़ायोनी शासन की ओर से की जाने वाली संभावित कार्यवाहियों के बारे में भी वाॅर्निंग दी है। उन्होंने कहा कि ईरान, अपनी जनता और हितों की रक्षा के लिए हर ज़रूरी क़दम उठाएगा और वह अपने इस अधिकार को सुरक्षित रखता है। मजीद तख़्त रवानची ने इस आतंकी कार्यवाही को अंतर्राष्ट्रीय क़ानूनों का उल्लंघन और पश्चिमी एशिया के क्षेत्र की तबाही की एक साज़िश बताया है और संयुक्त राष्ट्र संघ के महासचिव व सुरक्षा परिषद से इस कार्यवाही की निंदा किए जाने की मांग की है।

 

इस बीच संयुक्त राष्ट्र संघ में रूस के स्थायी प्रतिनिधि के सहयोगी दिमित्री पोल्यान्स्की ने कहा है कि ईरान के परमाणु वैज्ञानिक मोहसिन फ़ख़्रीज़ादे की हत्या, विदेशों में राजनैतिक हत्याओं के लिए अमरीका के ग्रीन सिग्नल से हुई है।

दिमित्री पोल्यान्स्की

उन्होंने न्यूयाॅर्क टाइम्स की एक रिपोर्ट में तीन गुप्तचर सूत्रों के हवाले से इस्राईल को इस हत्या में लिप्त बताए जाने संबंधी रिपोर्ट पर प्रतिक्रिया जताते हुए यह बात कही। उन्होंने अपने एक ट्वीट में कहा है कि जो कुछ न्यूयाॅर्क टाइम्स कहा रहा है वह अमरीका की ओर से देश के बाहर राजनैतिक हत्याओं के लिए ग्रीन सिग्नल दिखाए जाने का नतीजा है। (HN)

 

ताज़ातरीन ख़बरों, समीक्षाओं और आर्टिकल्ज़ के लिए हमारा फ़ेसबुक पेज लाइक कीजिए!

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए

टैग्स