शहीद फ़ख़्रीज़ादे के हत्यारों को सज़ा दी जाएगीः जनरल सलामी, बदला ज़रूर लिया जाएगाः गुप्तचर मंत्री
(last modified Sat, 28 Nov 2020 04:58:04 GMT )
Nov २८, २०२० १०:२८ Asia/Kolkata
  • शहीद फ़ख़्रीज़ादे के हत्यारों को सज़ा दी जाएगीः जनरल सलामी, बदला ज़रूर लिया जाएगाः गुप्तचर मंत्री

आईआरजीसी के कमांडर ने शहीद फ़ख़्रीज़ादे की हत्या की निंदा करते हुए कहा है कि निश्चित रूप से इस बड़े अपराध में शामिल लोगों को सज़ा दी जाएगी और शहीद का रास्ता, पहले से ज़्यादा तेज़ी के साथ जारी रहेगा।

जनरल हुसैन सलामी ने ईरान के अहम परमाणु वैज्ञानिक डाॅक्टर मोहसिन फ़ख़्रीज़ादे की हत्या के बाद एक संदेश में कहा है कि इस प्रकार के अपराधों से वैभवशाली व मज़बूत रास्ते पर चलते रहने के ईरानियों के संकल्प पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा और इस अपराध में लिप्त लोगों से कड़ा बदला, कार्यसूची में शामिल हो गया है। उन्होंने अपने संदेश के एक अन्य भाग में कहा है कि निश्चित रूप से देश के रक्षा उद्योग व अन्य अहम मैदानों में शहीद फ़ख़्रीज़ादे की मूल्यवान कोशिशें देश में अमर हो चुकी हैं जिन्हें कभी भुलाया नहीं जा सकता।

 

इस बीच ईरान के गुप्तचर मंत्री ने भी शहीद फ़ख़्रीज़ादे के ख़ून का बदला लिए जाने पर ज़ोर दिया है। महमूद अलवी ने एक संदेश में रक्षामंत्रालय के अनुसंधान केंद्र के प्रमुख व परमाणु वैज्ञानिक डाॅक्टर मोहसिन फ़ख़्रीज़ादे की हत्या पर दुख प्रकट किया है और कहा है कि देश के सुरक्षा बल इस पाश्विक अपराध को अंजाम देने वाले बिके हुए आतंकियों की पहचान का काम शुरू कर चुके हैं और इस प्रिय शहीद का ख़ून बहाने वालों और इस हत्या में लिप्त सभी लोगों से इंतेक़ाम लिया जाएगा। (HN)

 

ताज़ातरीन ख़बरों, समीक्षाओं और आर्टिकल्ज़ के लिए हमारा फ़ेसबुक पेज लाइक कीजिए!

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए

टैग्स