परमाणु वैज्ञानिकों की हत्या की वजह, दुश्मन की लगातार हार हैः राष्ट्रपति रूहानी
(last modified Sat, 28 Nov 2020 06:24:25 GMT )
Nov २८, २०२० ११:५४ Asia/Kolkata
  • परमाणु वैज्ञानिकों की हत्या की वजह, दुश्मन की लगातार हार हैः राष्ट्रपति रूहानी

राष्ट्रपति रूहानी ने कहा है कि निश्चित रूप से ईरान के परमाणु वैज्ञानिकों की हत्या का कारण देश के कट्टर दुश्मनों की अक्षमता व असहायता है।

डाॅक्टर हसन रूहानी ने शनिवार को ईरान के परमाणु वैज्ञानिक शहीद डाॅक्टर मोहसिन फ़ख़्रीज़ादे की शहादत पर एक शोक संदेश में कहा है कि एक बार फिर विश्व साम्राज्य ने अवैध ज़ायोनी शासन के हाथों ईरान के एक सपूत के ख़ून से अपने हाथ रंगीन कर लिए हैं और ईरानी जनता को एक सक्रिय वैज्ञानिक को खोने के दुख में डुबा दिया है। उन्होंने कहा है कि निश्चित रूप से यह आतंकी घटना, महान ईरानी राष्ट्र की बड़ी वैज्ञानिक उपलब्धियों के मुक़ाबले में ईरान के कट्टर दुश्मनों की अक्षमता और क्षेत्र व संसार के राजनैतिक मैदान में उनकी लगातार पराजयों के कारण है और इसने उनके अन्य अमानवीय कार्यों की तरह एक बार फिर उनकी दुष्टता व द्वेश को दुनिया के सामने उजागर कर दिया है।

 

राष्ट्रपति हसन रूहानी ने ज़ोर देकर कहा है कि ईरानी राष्ट्र के तुच्छ दुश्मनों को जान लेना चाहिए कि शहादत से न सिर्फ़ यह कि तीव्रगामी वैज्ञानिक प्रगति की राह पर चलने और गौरवपूर्ण चोटियो। को सर करने के संबंध में ईरान के युवाओं व वैज्ञानिकों के संकल्प में कोई कमी नहीं आएगी बल्कि इन शहीदों की राह पर चलने के लिए उनका संकल्प और अधिक मज़बूत हो जाएगा। ज्ञात रहे कि ईरान के वरिष्ठ परमाणु वैज्ञानिक मोहिसन फ़ख़्रीज़ादे को राजधानी तेहरान के निकट दमावंद के इलाक़े में शुक्रवार को एक आतंकी हमले में शहीद कर दिया गया। (HN)

 

ताज़ातरीन ख़बरों, समीक्षाओं और आर्टिकल्ज़ के लिए हमारा फ़ेसबुक पेज लाइक कीजिए!

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए

टैग्स