अमरीकी दूतावास पर हमले के लिए ईरान ज़िम्मेदार हैः पोम्पियो
https://parstoday.ir/hi/news/iran-i93240-अमरीकी_दूतावास_पर_हमले_के_लिए_ईरान_ज़िम्मेदार_हैः_पोम्पियो
अमरीका के विदेश मंत्री माइक पोम्पियो ने बग़दाद स्थित अमरीकी दूतावास पर रॉकेट हमले के लिए ईरान को ज़िम्मेदार क़रार दिया है।
(last modified 2023-04-09T06:25:50+00:00 )
Dec २१, २०२० १३:४४ Asia/Kolkata
  • अमरीकी दूतावास पर हमले के लिए ईरान ज़िम्मेदार हैः पोम्पियो

अमरीका के विदेश मंत्री माइक पोम्पियो ने बग़दाद स्थित अमरीकी दूतावास पर रॉकेट हमले के लिए ईरान को ज़िम्मेदार क़रार दिया है।

पोम्पियो ने दावा किया कि बग़दाद के ग्रीन ज़ोन पर ईरान समर्थित सशस्त्र गुटों ने रॉकेट फ़ायर किए हैं, इसलिए इसकी ज़िम्मेदारी ईरान के कांधों पर है।

उन्होंने ट्वीट करके इस हमले को शर्मनाक क़रार दिया और हमलावरों को हिंसक और भ्रष्ट अपराधी बताया।

अमरीकी विदेश मंत्री ने अपने देश में ग़ैर क़ानूनी रूप से मौजूद विदेशी सैनिकों की वापसी की मांग करने वालों और प्रतिरोध करने वालों को हिंसक अपराधी क़रार दिया है कि जब अमरीकी सैनिक इराक़, सीरिया और अफ़ग़ानिस्तान समेत पूरे क्षेत्र में लाखों आम नागरिकों की हत्याओं के लिए ज़िम्मेदार हैं।

3 जनवरी 2019 को बग़दाद एयरपोर्ट के निकट जनरल सुलैमानी और कमांडर अल-मोहंदिस की कार पर अमरीकी ड्रोन विमानों ने मिसाइल हमला करके उन्हें शहीद कर दिया था।

उसके दो दिन बाद इराक़ी संसद ने एक प्रस्ताव पारित करके बग़दाद सरकार से मांग की थी कि वह अमरीका समेत सबी विदेशी नागरिकों को तुरंत देश से बाहर करे।

संसद के इस फ़ैसले के बावजूद, वाॅशिंगटन ने इराक़ में अपने सैनिकों की संख्या तो कम की है, लेकिन सभी सैनिकों को इस अरब देश से बाहर नहीं निकाला है।

रॉकेट हमले में अमरीकी दूतावास के परिसर को कुछ नुक़सान पहुंचा है और एक इराक़ी सुरक्षाकर्मी के घायल होने की भी सूचना है। msm