ईरान के विरुद्ध अत्यधिक दबाव की अमरीकी नीति विफल रहीः ख़तीबज़ादे
https://parstoday.ir/hi/news/iran-i93473-ईरान_के_विरुद्ध_अत्यधिक_दबाव_की_अमरीकी_नीति_विफल_रहीः_ख़तीबज़ादे
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता का कहना है कि जब संसार, अमरीका का बंधक बनने से इन्कार कर चुका है तो फिर अब वह क्या करेगा।
(last modified 2023-04-09T06:25:50+00:00 )
Dec ३१, २०२० १९:११ Asia/Kolkata
  • ईरान के विरुद्ध अत्यधिक दबाव की अमरीकी नीति विफल रहीः ख़तीबज़ादे

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता का कहना है कि जब संसार, अमरीका का बंधक बनने से इन्कार कर चुका है तो फिर अब वह क्या करेगा।

सईद ख़तीबज़ादे ने अमरीकी विदेशमंत्री को संबोधित करते हुए कहा कि संसार ने तुम्हारा बंधक बनने से इन्कार कर दिया है।

उनकी यह प्रतिक्रिया, पोम्पियो के उस ट्वीट के जवाब में सामने आई है जिसमें उन्होंने ईरान को अशांति का कारण और अमरीका एवं उसके घटकों के लिए गंभीर चुनौती बताया था।  इसमे पोंपियो ने ईरान के विरुद्ध अत्यधिक दबाव के मुद्दे को भी उठाया।  ईरान के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने ट्वीट किया कि चार वर्षों तक अत्यधिक दबाव की नीति अपनाने के बाद पोम्पियो ने बहुत घटिया दुष्प्रचार शुूर करू दिया है।  इसका कारण अपनी विफलताओं पर पर्दा डालना है।  ख़तीबज़ादे ने कहा कि अब तुमको होशियार हो जाना चाहिए क्योंकि संसार ने तुम्हारा बंधक बनने से इन्कार कर दिया है।

अमरीका के राष्ट्रपति ट्रम्प ने दावा किया था कि  वे अधिक से अधिक दबाव बनाकर ईरान को वार्ता की मेज़ पर आने के लिए मजबूर कर देंगे ताकि, उन्हीं के कथनानुसार, इससे अच्छा समझौता किया जाए।  अब ट्रम्प का 4 वर्षीय सत्ताकाल समाप्त होने जा रहा है किंतु ईरान के बारे में वे अपना दावा पूरा करने में पूरी तरह से विफल रहे हैं।

याद रहे कि इस्लामी गणतंत्र ईरान, प्रतिरोध मोर्चे के मुख्य सदस्य के रूप में क्षेत्र में अमरीकी-ज़ायोनी गठबंधन के षडयंत्रों को विफल बना रहा है।

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए