Jan ०४, २०२१ ०९:१४ Asia/Kolkata
  • शहीद क़ासिम सुलैमानी के बारे में ईरानी राजदूत का ट्वीट, जो चीन में हो गया वायरल, ऐसा क्या लिखा है ट्वीट में?

चीन में ईरान के राजदूत ने कहा है कि, बीजिंग में ईरानी दूतावास के ट्वीटर एकाउंट से शहीद जनरल क़ासिम सुलैमानी के बारे में किया गया ट्वीट देखते ही देखते इतना ज़्यादा वायरल हो गया कि चीन के सोशल नेटवर्क पर 10 सबसे अधिक ट्रेंड करने वाले ट्वीट में उसने अपनी जगह बना ली।

समाचार एजेंसी इर्नी की रिपोर्ट के मुताबिक़, चीन में ईरान के राजदूत मोहम्मद किशावर्ज़ ज़ादे ने रविवार को एक ट्वीट कर जानकारी दी कि, दूतावास के ट्वीटर एकाउंट के ज़रिए शहीद जनरल क़ासिम सुलैमानी की शहादत की पहली बर्सी पर किया गया ट्वीट चीन की मीडिया और सोशल मीडिया के ध्यान को अपनी ओर खींचे हुए है।

किशावर्ज़ ज़ादे ने बताया कि, शहीद जनरल क़ासिम सुलैमानी के बारे में किया गया ट्वीट अब तक 1 करोड़ 70 लाख से अधिक लोगों ने देखा है और यह चीन की सोशल नेटवर्किंग साइट पर सबसे अधिक ट्रेंड होने वाले ट्वीटस् में से सातवें स्थान पर पहुंच गया है।

Image Caption

चीन में ईरानी दूतावास ने रविवार को देर रात 1 बजकर 20 मिनट पर वेबो (चीनी ट्वीटर) पर एक पोस्ट चीनी जबान में डाली, जिसपर लिखा था कि, "हम कभी नहीं भूलेंगे, हम कभी माफ़ नहीं करेंगे।" याद रहे कि, पिछले वर्ष 3 जनवरी 2020 को भोर में इराक़ के बग़दाद के अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के पास अमेरिकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रम्प के सीधे आदेश पर अमेरिका के आतंकवादी सैनिकों ने ड्रोन से हमला करके ईरान के महान योद्धा जनरल क़ासिम सुलैमानी और इराक़ के स्वयंसेवी बल हश्दुश्शाबी के डिप्टी कमांडर अबू मेहदी अल-मोहन्दिस को उनके 8 अन्य वफ़ादार साथियों के साथ शहीद कर दिया था। अमेरिका के इस जघन्य अपराध पर जहां ईरान ने प्रतिक्रिया देते हुए इराक़ में स्थित अमेरिका की सबसे बड़ी सैन्य छावनी एनुल असद पर मिसाइलों की बारिश कर दी थी वहीं इराक़ी संसद ने पूर्ण बहुमत से अपने देश से अमेरिका के सैनिकों की वापसी को लेकर प्रस्ताव पारित किया था। (RZ)

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए

टैग्स