क़रेबाग़ में तकफ़ीरी आतंकवादियों की उपस्थिति चिंता का विषयः इराक़ची
ईरान के विदेश उपमंत्री सैयद अब्बास इराक़ची ने कहा है कि क़रेबाग़ में तकफ़ीरी आतंकवादियों की उपस्थित, इस्लामी गणतंत्र ईरान के लिए चिंता का विषय है।
अब्बास इराक़ची ने सोमवार को क़ुम नगर में एक सम्मेलन को संबोधित करते हुए ईरान और आज़रबाइजान के बीच कूटनीतिक, आर्थिक व सांस्कृतिक संबन्धों को मैत्रीपूर्ण बताया। उन्होंने कहा कि इस्लामी गणतंत्र ईरान, अपने सभी पड़ोसियों के साथ मैत्रीपूर्ण संबन्धों का पक्षधर है। इराक़ची के अनुसार यह नीति, क्षेत्रीय समस्याओं के समाधान में ईरान की भूमिका को प्रभावी बनाती है। ईरान के विदेश उपमंत्री ने कहा कि क़रेबाग़ युद्ध के दौरान ईरान ने इस युद्ध तथा आज़रबाइजान के क्षेत्रों पर क़ब्ज़े का विरोध करते हुए इसकी भर्त्सना की। उनका कहना था कि ईरान तथा आज़रबाइजान के बीच "ख़ुदा आफ़रीन" नामक बांध के निर्माण पर समझौता, हालांकि यह क़ब्ज़ा किये गए क्षेत्र में है, आर्मीनिया के अतिग्रहण के प्रति तेहरान का खुला विरोध है।
सैयद अब्बास इराक़ची के अनुसार सीमाओं में किसी भी प्रकार के परिवर्तन के नियम के आधार पर क़ब्ज़ा किये गए क्षेत्रों की आज़ादी का ईरान समर्थन करता है। उन्होंने कहा कि हम क्षेत्र की सीमाओं में किसी भी प्रकार के परिवर्तन, देशों की संप्रभुता के लिए ख़तरा पैदा किए जाने और क्षेत्र के बारे में विदेशियों की गतिविधियों के विरोधी हैं। उनका कहना था कि इस बात को इस्लामी गणतंत्र ईरान की ओर से विभिन्न पक्षों को पहुंचा दिया गया है।
हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए
हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए
हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!