ईरान के विरुद्ध प्रस्ताव पेश करने से पीछे हटे यूरोपीय देशः अलजज़ीरा
https://parstoday.ir/hi/news/iran-i95828-ईरान_के_विरुद्ध_प्रस्ताव_पेश_करने_से_पीछे_हटे_यूरोपीय_देशः_अलजज़ीरा
अलजज़ीरा टीवी चैनल ने सूचना दी है कि अन्तर्राष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेन्सी में ईरान के विरुद्ध प्रस्ताव पेश करने के लिए मसौदा पेश करने से यूरोपीय देश पीछे हट गए हैं।
(last modified 2023-04-09T06:25:50+00:00 )
Mar ०४, २०२१ १८:२० Asia/Kolkata
  • ईरान के विरुद्ध प्रस्ताव पेश करने से पीछे हटे यूरोपीय देशः अलजज़ीरा

अलजज़ीरा टीवी चैनल ने सूचना दी है कि अन्तर्राष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेन्सी में ईरान के विरुद्ध प्रस्ताव पेश करने के लिए मसौदा पेश करने से यूरोपीय देश पीछे हट गए हैं।

अलजज़ीरा ने गुरुवार को अपनी रिपोर्ट में बताया है कि ब्रिटेन, फ़्रांस और जर्मनी, ईरान की ओर से आईएईए के साथ सहयोग कम करने की आलोचना करने के लिए बोर्ड आफ़ गवर्नर्स में प्रस्ताव पेश करने के इरादे से पीछे हट गए हैं जिसे अमरीका का समर्थन हासिल था। अलजज़ीरा ने इस बारे में अधिक विस्तार से कुछ नहीं बताया। वाॅल स्ट्रीट जनरल के पत्रकार ने भी कुछ सूत्रों के हवाले से इसी से मिलता-जुलता ट्वीट किया है। साथ ही यह भी कहा है कि दूसरे स्रोतों से वे इसकी पुष्टि कर सकते हैं।

 

इस संदर्भ में इससे पहले रोएटर्ज़ ने भी रिपोर्ट दी थी कि ईरान और रूस की चेतावनियों के बावजूद यूरोपी देशों की तिकड़ी ईरान के विरुद्ध प्रस्ताव पारित करने के प्रयास में है। फ़्रांस प्रेस ने भी लिखा है कि यह प्रस्ताव जिसे अमरीका का भी समर्थन प्राप्त है, संभवतः कल मतदान के लिए पेश किया जाएगा।

 

यह ऐसा स्थिति में है कि जब इस्लामी गणतंत्र ईरान ने 23 फ़रवरी को "प्रतिबंधों को हटाने और राष्ट्रीय हितों की रक्षा के लिए स्ट्रैटेजिक क़दम" नामक क़ानून के छठे अनुच्छेद को लागू करने के अन्तर्गत स्वेच्छा से पूरक प्रोटोकोल पर अमल करना बंद दिया था। हालांकि आईएईए के महानिदेशक की हालिया तेहरान यात्रा के दौरान ईरान और अन्तर्राष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेन्सी के बीच अस्थाई समझौता हुआ जिसके आधार पर यह तय पाया था कि ईरान, कुछ गतिविधियों की जानकारियों को रिकार्ड करके अपने पास रखेगा।

 

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए