वियना में ईरानी प्रतिनिधिमंडल की रूस और चीन के प्रतिनिधियों से बातचीत
रूस और चीन के प्रतिनिधिमंडल के प्रमुखों ने वियना में ईरान के वरिष्ठ वार्ताकार सय्यद अब्बास इराक़ची के साथ बैठक की। यह बैठक ईरानी वार्ताकार के ठहरने की जगह पर हुयी।
इसी तरह ईरान और गुट 4+1 के बीच वियना में जारी बातचीत के क्रम में, शुक्रवार को जर्मनी, ब्रिटेन और फ़्रांस के प्रतिनिधिमंडल के प्रमुखों ने भी ईरान के वरिष्ठ वार्ताकार अब्बास इराक़ची के साथ बातचीत की।
अब्बास इराक़ची और यूरोपीय संघ के विदेश नीति सहायक एनरिक मोरा के बीच भी बातचीत का प्रोग्राम है।
गुरूवार को एनरिक मोरा ने कहा था कि पिछले हफ़्ते ईरान के नतन्ज़ परमाणु प्रतिष्ठान में घटी घटना और ईरान को 60 फ़ीसदी युरेनियम एन्रिचमेंट से रोकने के फ़ैसले के बावजूद, जेसीपीओए के सदस्य वार्ता में प्रगति के लिए तय्यार हैं।
उन्होंने अपने ट्वीट में कहा था कि गुट 4+1 पूर्व लक्ष्य यानी अमरीका को फिर से इस समझौते में लाने और इस समझौते के पूरी तरह क्रियान्वयन के लिए विचार विमर्श कर रहे हैं।
वियना में जहाँ एक ओर ईरान और गुट 4+1 के प्रतिनिधिमंडलों के बीच द्विपक्षीय और बहुपक्षीय बातचीत चल रही है, वहीं पाबंदियों और परमाणु मामले पर एक्सपर्ट लेवल की तकनीकी बैठकें भी जारी हैं।(MAQ/N)
हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए
हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए