Apr २५, २०२१ ०८:२२ Asia/Kolkata
  • कोरोना त्रास्दी की समाप्ति के लिए ईरान के विदेश मंत्री ने दिया सुझाव, भारतीय जनता के लिए की दुआ

ईरान के विदेश मंत्री मोहम्मद जवाद ज़रीफ़ ने अपने एक ट्वीट के ज़रिए पूरी दुनिया में तबाही मचाने वाले कोरोना वायरस से मुक़ाबले के लिए एक बार फिर अंतर्राष्ट्रीय सहयोग पर बल दिया है।

समाचार एजेंसी इर्ना की रिपोर्ट के अनुसार, इस्लामी गणतंत्र ईरान के विदेश मंत्री मोहम्मद जवाद ज़रीफ़ ने शनिवार को अपने एक ट्वीट में लिखा है कि, ऐसी स्थिति में कि जब भारत में कोरोना वायरस के कारण एक बहुत ही भयावह तस्वीर देखने को मिल रही है जिसका दर्द पूरी मानवता को है, ईरान भी भारत के साथ एकजुटता और सहानुभूति व्यक्त करता है।

ईरान के विदेश मंत्री मोहम्मद जवाद ज़रीफ़ ने कहा कि, हम उन सभी भारतीय परिवारों को सांत्वना पेश करते हैं जिन्होंने किसी अपने को खोया है और उन सभी के अच्छे स्वास्थ्य की प्रार्थना करते हैं जो इस घातक बीमारी से जूझ रहे हैं। ज़रीफ़ ने लिखा कि इस वैश्विक त्रास्दी की समाप्ति के लिए दुनिया भर के देशों के बीच आपसी सहयोग सबसे ज़्यादा ज़रूरी है।

उल्लेखनीय है कि शुक्रवार को ईरान के राष्ट्रपति डॉक्टर हसन रूहानी ने भी भारत सहित पूरी दुनिया में एक बार फिर से क़हर बरसा रहे कोरोना वायरस पर चिंता व्यक्त की थी। राष्ट्रपति रूहानी ने कहा था कि आज हमारे सामने एक और ख़तरा है और वह कोरोना का इंडियन वेरियेंट या भारतीय वायरस है। उन्होंने कहा था कि भारतीय वायरस, ब्रिटिश, ब्राज़ीलियन और साउथ अफ़्रीक़न वैरियेंट्स से भी ताक़तवर है और अगर यह वायरस देश में आ गया तो हमारे लिए बहुत बड़ी समस्या पैदा हो जाएगी। राष्ट्रपति रूहानी ने देश के विभिन्न प्रांतों से मांग की कि वे इस ख़तरनाक वायरस को देश में आने से रोकने की हर संभव कोशिश करें। (RZ)

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर  पर हमें फ़ालो कीजिए

टैग्स