विध्वंसकारी गुट "हुबूते ईरान" को तबाह कर दिया गया
https://parstoday.ir/hi/news/iran-i98208-विध्वंसकारी_गुट_हुबूते_ईरान_को_तबाह_कर_दिया_गया
ईरान की इस्लामी क्रांति संरक्षक बल सिपाहे पासदारान "आईआरजीसी" के इंटेलिजेन्स विभाग ने एक विज्ञप्ति जारी करके विध्वंसकारी गुट "हुबूते ईरान" के तत्वों को ख़त्म करने की सूचना दी है।
(last modified 2023-04-09T06:25:50+00:00 )
May ०१, २०२१ १६:०३ Asia/Kolkata
  • विध्वंसकारी गुट

ईरान की इस्लामी क्रांति संरक्षक बल सिपाहे पासदारान "आईआरजीसी" के इंटेलिजेन्स विभाग ने एक विज्ञप्ति जारी करके विध्वंसकारी गुट "हुबूते ईरान" के तत्वों को ख़त्म करने की सूचना दी है।

समाचार एजेन्सी तसनीम की रिपोर्ट के अनुसार, "आईआरजीसी" के इंटेलिजेन्स विभाग ने सूचना दी है कि पूर्वी आज़रबाइजान प्रांत में "हुबूते ईरान" गुट के तत्वों की पहचान करके उन्हें ध्वस्त कर दिया गया है।

इस रिपोर्ट के अनुसार हुबूते ईरान वह गुट है जिसने चार वर्ष पहले यानी 2017 में अपने अस्तित्व की घोषणा की थी ताकि वह विभिन्न गुटों की मदद लेकर और लोगों की आर्थिक कठिनाइयों का दुरुपयोग करके (अपने विचार में) ईरान की इस्लामी व्यवस्था को उखाड़ फेंके। सत्ता के भूखे लोग इस गुट के मूल सममर्थक थे और वे पश्चिमी सरकारों और सऊदी अरब पर भरोसा करके ईरान में अपने कार्यक्रमों को लागू करते थे।

इसी प्रकार "आईआरजीसी" के इंटेलिजेन्स विभाग की विज्ञप्ति में आया है कि इस गुट के संचार माध्यमों की एक शैली इस गुट के गुमराह तत्वों से सोशल साइटों से लाभ उठवाना था।

"आईआरजीसी" के इंटेलिजेन्स विभाग की विज्ञप्ति में आया है कि इस विध्वंसकारी गुट के तत्व विभिन्न रूपों विशेषकर ईरानी सैनिकों की वर्दी पहन करके कैमरों के सामने आते थे और विद्रोह के लिए लोगों का आह्वान करते थे। MM

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर  पर हमें फ़ालो कीजिए