Dec २५, २०२२ १३:५७ Asia/Kolkata
  • सऊदी अरब में शिया मुसलमान होना सबसे बड़ा गुनाह! आले सऊदी ने प्रसिद्ध धर्मगुरु को दी चार साल क़ैद की सज़ा

सऊदी अरब के आले सऊद शासन के काले कारनामों की लिस्ट कम होती नज़र नहीं आ रही है। रियाज़ की सत्ता पर बैठे तकफ़ीरी विचारधारा के लोगों द्वारा शिया मुसलमानों पर किए जाने वाले अत्याचारों में हर दिन वृद्धि होती जा रही है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, आले सऊद शासन ने अल्लामा शेख़ काज़िम अलअमरी को चाल साल क़ैद की सज़ा सुनाई है।

मेहर समाचार एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक़, सऊदी अरब सरकार ने पवित्र नगर मदीने के शिया मुसलमानों के वरिष्ठ धर्मगुरु अल्लामा शेख़ काज़िम अलअमरी को कुछ दिनों पहले ही उनपर झूठे आरोप लगाकर गिरफ़्तार किया था। वहीं अब सऊदी की एक दिखावटी आपराधिक अदालत ने प्रमुख शिया धर्मगुरु शेख काज़िम अलअमरी को चार साल की जेल की सज़ा सुनाई है। अभी तक यह साफ़ नहीं हो पाया है कि शेख़ काज़िम अलअमरी को आख़िर किस जुर्म में गिरफ़्तार किया गया है और क्यों सज़ा सुनाई गई है। उनके परिवार वालों और वकीलों द्वारा अथक प्रयासों के बावजूद न आले सऊद शासन और न ही सऊदी अदालत यह बताने के लिए तैयार है कि आख़िर शेख़ काज़िल अलअमरी का गुनाह क्या है?  बता दें कि शेख़ काज़िम अलअमरी सऊदी अरब के प्रसिद्ध शिया धर्मगुरु अल्लामा मोहम्मद अलअमरी के बेटे हैं। वह सऊदी अरब और पवित्र मदीना की प्रमुख धार्मिक हस्तियों में से एक हैं।

उल्लेखनीय है कि वर्ष 2010 में जब आले सऊद शासन के आतंकी सैनिकों ने पवित्र नगर मदीने में स्थित अल्लामा मोहम्मद अलअमरी के बाग़ पर हमला किया था, जहां एक धार्मिक केंद्र, मस्जिद और उनका कार्यालय है, तब भी अल्लामा शेख़ काज़िम अलअमरी को गिरफ़्तार कर लिया गया था। जिसपर पूरे सऊदी अरब में शिया मुसलमानों ने कड़ी प्रतिक्रिया दी थी। बता दें कि इधर कुछ समय से अमेरिका और कुछ यूरोपीय देशों को ख़ुश करने के लिए आले सऊद शासन के युवराज मोहम्मद बिन सलमान लगातार सऊदी अरब की धार्मिक हस्तियों, जिसमें शिया और सुन्नी दोनों शामिल हैं, को जेलों में डाल रहे हैं। वर्तमान में, कई सुन्नी और शिया विद्वान, राजनीतिक हस्तियां, क़ानूनी और सामाजिक कार्यकर्ता सऊदी अरब की जेलों में क़ैद हैं। ग़ौरतलब है कि सऊदी अरब में शिया मुसलमानों के ख़िलाफ़ अत्याचार हमेशा से होता चला आ रहा है, लेकिन सऊदी अरब के युवराज के रूप में "मोहम्मद बिन सलमान" के सत्ता में आने के बाद से, शिया मुसलमानों को सऊदी समाज के अन्य वर्गों के साथ बुरी तरह से दबाया और कुचला जा रहा है। (RZ)

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए 

फेसबुक पर हमारे पेज को लाइक करें

टैग्स