Sep १०, २०२३ १०:४६ Asia/Kolkata
  • सीरियाई सेना की आतंकवादियों के ख़िलाफ़ बड़ी कार्यवाही, 100 से अधिक आतंकी हुए ढेर

सीरिया के रक्षा मंत्रालय ने सूचना दी है कि इस देश की सेना ने रूस की वायु सेना के सहयोग से 100 से अधिक आतंकियों को मार गिराने में सफलता प्राप्त की है।

प्राप्त रिपोर्ट के मुताबिक़, तकफ़ीरी आतंकवादी गुट तहरीरूश्शाम (नुस्रा फ्रंट) को सीरिया की सेना और प्रतिरोधक बलों द्वारा लगातार हर मोर्चे पर मिल रही पराजय से बौखलाए आतंकी गुट और उसके समर्थकों ने एक बार फिर से सीरिया में अपनी आतंकी गतिविधियों के तेज़ करने की कोशिशें की हैं। वहीं सीरिया सेना, प्रतिरोधक बलों के साथ मिलकर तकफ़ीरी आतंकवादी गुटों का डटकर मुक़ाबला कर रही है। इस बीच सीरिया के इदलिब प्रांत में सीरयाई सेना ने रूस की वायु सेना के सहयोग से की गई कार्यवाही में बड़ी संख्या में आतंकवादियों के रॉकेट लांचरों और सैन्य उपकरणों को नष्ट कर दिया है। इस सैन्य ऑपरेशन के दौरान 111 आतंकी ढेर भी हुए हैं।

आतंकियों के ठिकाने से मिले हथियार और गोला बारूद।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, सीरिया सेना द्वारा इदलिब प्रांत में लगातार आतंकवादियों के ख़िलाफ़ सैन्य अभियान चलाया जा रहा है। आतंकी गुटों के विरुद्ध चलाए जा रहे सैन्य ऑपरेशन में अमेरिका और तुर्किए निरंतर बधाएं उत्पन्न कर रहे हैं। समाचार पत्र अल-वतन ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि सीरियाई सेना और रूसी सेना के संयुक्त ऑपरेशन में 111 आतंकवादी मारे गए हैं जबकि 80 से अधिक आतंकी घायल भी हुए हैं। मारे गए और घायल होने वाले आतंकवादियों में ज़्यादातर का संबंध आतंकी गुट तहरीरूश्शाम (नुस्रा फ्रंट) और अलक़ाएदा से है। (RZ)

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए 

फेसबुक पर हमारे पेज को लाइक करे

टैग्स