Nov ०३, २०२३ २०:५४ Asia/Kolkata
  • इस्राईल ने माना हमास की ताक़त का लोहा

हमास की ताक़त को अब दुश्मन भी स्वीकार करने लगे हैं।

अवैध ज़ायोनी शासन ने फ़िलिस्तीन के प्रतिरोधकर्ता गुट हमास की शक्ति का लोहा मान लिया है।  ज़ायोनी सेना के प्रवक्ता ने स्वीकार किया है कि हमास, एक बहुत ही शक्तिशाली संगठन है। 

इस्राईल के अनुसार हमास के पास मिसाइलों का विशाल भण्डार है।  उसके लड़ाके बहुत ही दक्ष हैं जो लगता है कि वर्षों से अभ्यास करते आ रहे हैं।  ज़ायोनियों का यह भी कहना है कि हमास के पास टैंक भेदी मिसाइल भी मौजूद हैं। 

इस्राईल की सेना के प्रवक्ता के बताया कि इस्राईल में लगभग हर दिन ख़तरे के साइरेन बजते हैं।  यह इसलिए हैं कि हमास अब भी मिसाइलों से लैस है।  इसी के साथ इस्राईल की सेना के प्रवक्ता ने यह बात स्वीकार की है कि ग़ज़्ज़ा युद्ध में अबतक 338 इस्राईली सैनिक मारे जा चुके हैं और साथ ही हमास के नियंत्रण में उसके 241 बंधक हैं।

ज्ञात रहे कि फ़िलिस्तीन के इस्लामी प्रतिरोध संगठन हमास ने 7 अक्तूबर को अवैध ज़ायोनी शासन के भीतर घुसकर अलअक़सा सैन्य आपरेशन शुरू किया था जिसने इस्राईल को जहां एक ओर स्तब्ध कर दिया वहीं पर दूसरी ओर पूरी दुनिया में इससे उसकी बहुत किरकिरी हुई।  

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए 

फेसबुक पर हमारे पेज को लाइक करें। 

टैग्स