Dec २६, २०२३ १६:५५ Asia/Kolkata
  • इस्राईली क़ैदियों के परिवारों ने ज़ायोनी प्रधानमंत्री नेतनयाहू को संसद में स्पीच के दौरान फटकारा

हमास के हाथों क़ैद किए जाने वाले इस्राईलियों के परिवारों ने ज़ायोनी शासन के प्रधान मंत्री बिनयामिन नेतनयाहू की स्पीच के दौरान संसद में जम कर हंगामा किया।

संसद में भाषण देते हुए बिनयामिन नेतनयाहू ने जैसे ही कहा कि हम अपने क़ैदियों को ग़ज़ा से छुड़ाकर लाएंगे क़ैदियों के परिवारों ने हंगामा मचा दिया।

परिवारों ने नारा लगाना शरू कर दिया कि क़ैदियों को इसी वक़्त वापस लाओ। नेतनयाहू कह रहे थे कि ग़ज़ा में लड़ रहे हमारे कमांडरों ने कहा है कि क़ैदियों को छुड़ाने के लिए हमें और समय चाहिए तो क़ैदियों के परिवारों का पारा चढ़ गया और उन्होंने जमकर नारेबाज़ी शुरू कर दी।

नेतनयाहू कह रहे थे कि क़ैदियों को छुड़ाने का एक ही रास्ता है कि हमास पर सैनिक दबाव बढ़ाया जाए मगर क़ैदियों के परिवार इस बात पर बहुत नाराज़ थे और उनका कहना था कि नेतनयाहू की ज़िद की वजह से कई इस्राईली क़ैदियों की जानें ख़ुद इस्राईली सेना के हमलों में चली गई।

उल्लेखनीय है कि हमास ने शुरू से कहा है कि वह इस्राईली क़ैदियों को रिहा करने के लिए तैयार है मगर इस शर्त पर कि इस्राईल फ़िलिस्तीनी क़ैदियों को रिहा करे।

नेतनयाहू ग़ज़ा पट्टी का दौरा करने के बाद इस्राईली संसद में भाषण दे रहे थे। उन्होंने कहा कि कमांडरों से मुलाक़ात के बाद यह अंदाज़ा हुआ कि जंग समाप्त होने में अभी काफ़ी समय लगेगा और यह अफ़वाहें ग़लत हैं कि इस्राईली सरकार युद्ध रोकने की दिशा में बढ़ रही है।

नेतनयाहू ने कहा कि हम रुकेंगे नहीं, हम जंग जारी रखेंगे और आने वाले दिनों में हमारी लड़ाई और भी तेज़ होगी, यह लंबी लड़ाई होने वाली है अभी ख़त्म होने वाली नहीं है।

ज़ायोनी शासन के वित्त मंत्रालय ने कहा कि वर्ष 2024 में रक्षा बजट में 14 अरब डालर की वृद्धि की जाएगी।

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए 

फेसबुक पर हमारे पेज को लाइक करें।

टैग्स