Dec २७, २०२३ १०:५१ Asia/Kolkata
  • अमरीका के हाथ ग़ज़्ज़ा के बच्चों के ख़ून में सने हुए हैं-हमास

नेतनयाहू को अब एक के एक बाद एक करके लगातार पराजय का मुंह देखना पड़ रहा है।

इर्ना के अनुसार फ़िलिस्तीन के इस्लामी प्रतिरोध आन्दोलन हमास के नेता ओसामा हमदान कहते हैं कि अमरीका की सरकार एक ओर तो ग़ज़्ज़ा में नागरिकों की सुरक्षा का दावा करती है जबकि यही सरकार दूसरी ओर अवैध ज़ायोनी शासन को हथियार उपलब्ध करवाती है।  उन्होंने कहा कि अमरीका के हाथ ग़ज़्ज़ा के बच्चों के ख़ून में सने हुए हैं।

ग़ज़्ज़ा के बारे में अमरीका के दोहरे रवैये की उन्होंने कड़ी आलोचना की।  इसी के साथ हमास के नेता हमदान ने ग़ज़्ज़ा वासियों को पलायन पर विवश करने की नेतनयाहू की योजना के संदर्भ में कहा कि इस बारे में सारे देशों को एकजुट होना चाहिए। 

उनका कहना था कि इस समय नेतनयाहू के समर्थक इस बात को लेकर बहुत पेरशान हैं कि वे किस प्रकार से अपनी जनता को पराजय के बारे में बताएं।  हमास के नेता के अनुसार वर्तमान समय में जो कुछ हो रहा है उससे यह सिद्ध होता है कि नेतनयाहू को एक के एक बाद एक करके पराजय का मुंह देखना पड़ रहा है। 

इसी के साथ उन्होंने ग़ज़्ज़ा के बारे में यमन के अंसारुल्ला द्वारा लिए गए फैसले की सरहना की।  ज्ञात रहे कि अंसारुल्ला की ओर से घोषणा की जा चुकी है कि जबतक ग़ज़्ज़ा परिवेष्टन और उसपर किये जा रहे हमले नहीं रुकते उस समय तक लाल सागर में ज़ायोनियों हितों को लक्ष्य बनाया जाता रहेगा।  

टैग्स