Jan ०६, २०२४ १३:२३ Asia/Kolkata

इराक़ के प्रधान मंत्री ने एक अभूतपूर्व रुख़ अपनाते हुए इराक़ से अमेरिकी सैनिकों के निष्कासन पर ज़ोर दिया है।

इराक़ी प्रधानमंत्री मोहम्मद शिया अल-सूदानी ने इराक़ से अमेरिकी सैनिकों की वापसी के लिए एक समय सीमा निर्धारित करने का एलान किया है।

प्रतिरोध के कमांडरों की शहादत की चौथी बरसी के मौक़े पर आयोजित कार्यक्रम में प्रधानमंत्री और इराक़ सशस्त्र बलों के कमांडर-इन-चीफ़ मोहम्मद शिया अल-सूदानी ने कहा कि इराक़ी सरकार द्विपक्षीय समिति के काम की शुरुआत के लिए एक तारीख निर्धारित कर रही है।

इराक में अमेरिकी सैन्य उपस्थिति की समाप्ति से संबंधित अंतिम व्यवस्था के अनुरूप पर ज़ोर देते हुए उन्होंने कहा कि इराक़ से अमेरिकी सैनिकों के निष्कासन में कोई लापरवाही नहीं होगी।

मोहम्मद शिया अल-सूदानी ने हशद अल-शाबी ग्रुप के मुख्यालय पर अमेरिकी सेना के हमले को भी आतंकवाद क़रार दिया जो इस देश की संप्रभुता का उल्लंघन करके अंजाम दिया गया था।

पिछले कुछ वर्षों में इराक़ी प्रधानमंत्री का रुख़ अपने आप में अभूतपूर्व रहा है। इराक़ी प्रधानमंत्री मोहम्मद शिया अल-सूदानी के बयान और अमेरिकी सैनिकों के निष्कासन के संदर्भ में उनकी स्पष्टता, बग़दाद में विदेशी सैनिकों की निरंतर उपस्थिति से इराकी अधिकारियों के व्यापक असंतोष की ओर खुला इशारा है।

इराक़ी संसद के विदेश संबंध आयोग के सदस्य करीम अल-मोहम्मदावी ने भी इराक़ से अमेरिकी सैनिकों को बाहर निकालने के लिए बल प्रयोग और सार्वजनिक प्रदर्शनों का अह्वान किया है।

पिछले वर्षों में इराक़ में जनता के साथ ही विभिन्न ग्रुपों और राजनीतिक दलों ने देश से अमेरिकी सैनिकों की वापसी पर ज़ोर दिया है।

अमेरिकी सैनिक ऐसी स्थिति में इराक़ में मौजूद रहेंगे कि जब इराक़ी और अमेरिकी सरकारों के बीच पिछली वार्ताओं और समझौतों के विपरीत, अमेरिकी अधिकारी अपने दायित्वों को पूरा करने से इनकार कर रहे हैं।

इराकी राजनेताओं का मानना ​​है कि इराक में अमेरिकी सैनिकों की मौजूदगी का परिणाम हजारों लोगों की मौत और ज़ख़्मी और देश के आर्थिक बुनियादी ढांचे को नुकसान पहुंचने के रूप में सामने आएगा।

विश्व बैंक के मूल्यांकन से यह भी पता चलता है कि सैन्य क़ब्जे और इराक में अमेरिकी सैनिकों की निरंतर उपस्थिति से इस देश को 350 अरब डॉलर से अधिक की आर्थिक क्षति हुई है।

हालांकि इराक में अमेरिकी सेना के हमलों में मृतकों और घायलों की संख्या के आधिकारिक और सटीक आंकड़े अभी तक सामने नहीं आए हैं लेकिन इराक़ी अधिकारियों ने हमेशा बताया है कि इराक पर सैन्य क़ब्ज़े के कारण हजारों लोग मारे गए और घायल हुए हैं।

इराक़ी प्रधानमंत्री और इस देश के अधिकारियों का नया रुख़ इराक से अमेरिकी सैनिकों के निष्कास के उनके दृढ़ संकल्प और गंभीर प्रयासों का संकेत है। (AK)

 

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए 

फेसबुक पर हमारे पेज को लाइक करें।

टैग्स