Jan ३१, २०२४ ११:३६ Asia/Kolkata
  • ईरान पर हमले के बारे में सोचने वालों को ऐसा मुंहतोड़ जवाब मिलेगा, जिसके बारे में उन्होंने कभी सोचा भी नहीं होगा: यूएन में ईरानी प्रतिनिधि

संयुक्त राष्ट्र संघ में ईरान के प्रतिनिधि ने पिछले 2 दिनों में संयुक्त राज्य अमेरिका द्वारा ईरान को कई संदेश भेजने की ख़बरों को खारिज कर दिया और कहा की कि ईरान के क्षेत्र, उसके हितों या सीमाओं के बाहर उसके नागरिकों पर किसी भी हमले का निर्णायक जवाब दिया जाएगा।

समाचार एजेंसी इर्ना की रिपोर्ट के मुताबिक़, मंगलवार को संयुक्त राष्ट्र संघ में इस्लामी गणराज्य ईरान के प्रतिनिधि ने मीडिया द्वारा सामने आने वाली उन ख़बरों पर अपनी प्रतिक्रिया दी कि जिसमें यह दावा किया जा रहा था कि संयुक्त राज्य अमेरिका ने पिछले दो दिनों में मध्यस्थों के माध्यम से ईरान को कई संदेश भेजे हैं और तेहरान ने भी चेतावनी दी है। ईरान के प्रतिनिधिन ने स्पष्ट रूप में कहा कि ऐसे किसी संदेश का आदान-प्रदान नहीं हुआ है। उन्होंने कहा कि हम यह बता देना चाहते हैं कि इस्लामी गणतंत्र ईरान की यह मौलिक नीति है कि यदि कोई भी पक्ष ईरान की धरती पर या ईरान की सीमाओं के बाहर उसके हितों और नागरिकों पर हमला करता है, तो उसे निर्णायक और मज़बूत प्रतिक्रिया का सामना करना पड़ेगा।

बता दें कि हाल ही में कुछ संचार माध्यमों ने दावा किया था कि पिछले दो दिनों में, वाशिंगटन ने मध्यस्थों के माध्यम से तेहरान को कई संदेश भेजे हैं कि वह बड़े पैमाने पर युद्ध नहीं चाहता है और चेतावनी दी है कि युद्ध का विस्तार संयुक्त राज्य अमेरिका की व्यापक सैन्य कार्वाहियों के साथ होगा। अमेरिका के इन संदेशों के जवाब में, ईरान ने उसे कड़ी चेतावनी दी है। संचार माध्यमों ने यह भी दावा किया है कि तेहरान ने वॉशिंग्टन से कहा है कि ईरान की सीमा के अंदर कोई भी कार्यवाही उसकी रेड लाइन है, जिसको पार करने वालों को ऐसे मुंहतोड़ हमलों का सामना करना पड़ेगा कि जिसके बारे में उन्होंने कभी सोचा भी नहीं होगा। बता दें कि इस तरह की ख़बरें तब सामने आई जब 28 जनवरी 2024 को जॉर्डन में एक अमेरिकी सैन्य अड्डे पर ड्रोन से हमला हुआ, जिसके नतीजे में  तीन अमेरिकी सैनिक मारे गए और 40 से अधिक अन्य घायल हो गए। (RZ)

मारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए 

फेसबुक पर हमारे पेज को लाइक करें।  

टैग्स