Jan १४, २०२४ १०:१८ Asia/Kolkata
  • सऊदी अरब ने दी सफ़ाईः ताएफ़ एयरबेस में विदेशी सैनिकों की मौजूदगी नहीं है

सऊदी अरब के रक्षा मंत्रालय ने यमन पर अमरीका और ब्रिटेन के हमलों के बाद सफ़ाई दी है कि ताएफ़ एयरबेस में विदेशी सैनिक नहीं हैं।

रक्षा मंत्रालय ने कहा कि ताएफ़ में किंग फ़हद  एयरबेस में विदेशी सैनिकों की मौजूदगी की अफ़वाहें ग़लत हैं, इस तरह की अफ़वाहें यमन पर अमरीका और ब्रिटेन के हमलों के से पहले फैलाई गई थीं।

यमन ने भी एक बयान में ख़बरदार किया है कि यमन पर हमले के लिए विदेशी सैनिकों को हवाई सीमा देने वाले अरब देशों को हमले में शामिल माना जाएगा।

अमरीका और ब्रिटेन ने शुक्रवार तड़के और शनिवार को तड़के यमन के कई शहरों पर बमबारी की थी। यमन ने कहा है कि इन हमलों का मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा।

सऊदी अरब ने यमन पर किए जाने वाले हमलों पर अपनी प्रतिक्रिया में कहा था कि हमें इस स्थिति से भारी चिंता है।

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए 

फेसबुक पर हमारे पेज को लाइक करें।

टैग्स