Jan १४, २०२४ ११:३० Asia/Kolkata
  • अंसारुल्लाहः अमरीका और ब्रिटेन ने यमन के ख़िलाफ़ सीधी जंग छेड़ दी है, हमें तो इस पल का बड़ी बेसब्री से इंतेज़ार था

यमन के सत्ताधारी अंसारुल्लाह आंदोलन के वरिष्ठ सदस्य मुहम्मद बुख़ैती ने कहा कि अमरीका और ब्रिटेन को यमन पर हालिया हमले का ख़मियाज़ा भुगतना पड़ेगा।

मुहम्मद बुख़ैती ने बड़ा अहम बयान देते हुए कहा कि अमरीका के इन भड़काऊ हमले से जुड़े कई अहम टारगेट हमारी नज़रों में हैं, हम दुश्मन को जो जवाब देंगे बहुत दर्दनाक होगा।

अंसारुल्लाह के राजनैतिक ब्योरो के सदस्य मुहम्मद बुख़ैती ने कहा कि अमरीका और ब्रिटेन ने दरअस्ल यह हमला करके बहुत बड़ी ग़लती कर दी है, यमन की अमरीका और ब्रिटेन की जनता से कोई लड़ाई नहीं है बल्कि हमारी लड़ाई वाशिंग्टन और लंदन में शासन करने वाले गैंगों से है इन दोनों सरकारों ने जो फ़ैसले किए हैं वह इन दोनों देशों की जनता के हित में हरगिज़ नहीं हैं। उन्होंने कहा कि इन देशों को चाहिए कि अपने पिछले अनुभवों के पन्ने एक बार पलट कर ज़रूर देख लें।

उन्होंने कहा कि अब तक यमनी फ़ोर्सेज़ ने ज़ायोनी शासन से संबंधित जहाज़ों को निशाना बनाया है लेकिन अब अमरीका और ब्रिटेन के जहाज़ों के पास भी लाल सागर से गुज़रने की हिम्मत नहीं है, हम यक़ीन दिलाते हैं कि इन दोनों देशों ने यमन पर जो हमला किया है उसका बदला ज़रूर लेंगे।

मुहम्मद बुख़ैती ने कहा कि यमनी फ़ोर्सेज़ के हमले इस्राईली के काफ़ी भीतर तक और लाल सागर में हुए हैं जिनसे अमरीका और ब्रिटेन को भी नुक़सान पहुंचा है, अब अमरीका और ब्रिटेन ने यमन से सीधी जंग छेड़ दी है तो हम यह कहना चाहते हैं कि इस पल का हमें बड़ी सेब्री से इंतेज़ार था।

मुहम्मद बुख़ैती ने कहा कि यमन अमरीका के सारे दावों को ग़लत साबित करने में सफल रहा, हमारा सवाल यह है कि क्या यह बेहतर नहीं था कि अमरीका और ब्रिटेन जंग का दायरा बढ़ाने के बजाए ज़ायोनी शासन पर ग़ज़ा पर हमले बंद करने के लिए दबाव डालते।

बुख़ैती ने कहा कि यमन लाल सागर के क्षेत्र में टकराव के नए पैमाने पर सेट कर चुका है जो स्थायी रहेंगे कोई भी ताक़त उन्हें बदल नहीं पाएगी, हम फ़िलिस्तीनी जनता को सलाम करते हैं और कहते हैं कि आपकी वजह से पूरा यमन और पूरी इस्लामी दुनिया एकजुट हो गई और हमारे ख़िलाफ़ लगाए जाने वाले सारे झूठे आरोप ग़लत साबित हो गए।

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए 

फेसबुक पर हमारे पेज को लाइक करें।

टैग्स