Jan २०, २०२४ २२:४६ Asia/Kolkata
  • नेतनयाहू घर में हुए क़ैद, तेलअवीव में भारी हंगामा!

इस्राईली क़ैदियों के परिजनों ने ग़ज़्ज़ा युद्ध के ख़िलाफ़ और अपने रिश्तेदारों की रिहाई के लिए तेल अवीव में ज़ायोनी प्रधानमंत्री नेतनयाहू के घर के बाहर ज़ोरदार विरोध प्रदर्शन किया है।

प्राप्त रिपोर्ट के मुताबिक़, ग़ज़्ज़ा में हमास द्वारा बंधक बनाए गए लोगों के रिश्तेदारों ने शनिवार को ज़ायोनी प्रधानमंत्री बिनयामिन नेतन्याहू के घर के बाहर विरोध प्रदर्शन किया और ग़ज़्ज़ा में युद्ध जारी रहने के कारण 100 से अधिक बंदियों को रिहा कराने में उनकी सरकार की विफलता और युद्धविराम न किए जाने पर अपना आक्रोश व्यक्त करते हुए ज़ोरदार प्रदर्शन किया है। तेलअवीव की सड़कों पर इस समय भी हज़ारों की संख्या में प्रदर्शनकारी एकत्रित हैं और लगातार नेतन्याहू के ख़िलाफ़ नारेबाज़ी कर रहे हैं। प्रदर्शनकारियों ने जहां नेतन्याहू के घर को घेर लिया है वहीं वह उनके इस्तीफ़े की भी मांग कर रहे हैं। प्रदर्शन करने वालों का कहना है कि वह युद्धविराम चाहते हैं लेकिन वर्तमान ज़ायोनी सरकार अपनी ज़िद के आगे हमारे रिश्तेदारों की जान से खेल रही है।

FOLE PHOTO

बंधकों के परिवारों का प्रतिनिधित्व करने वाले एक समूह ने कहा कि उन्होंने “105 दिनों की भीख मांगी थी” और अब सरकार से नेतृत्व दिखाने और बंधकों को मुक्त करने के लिए साहसिक क़दम उठाने की मांग की है। इस्राईल के युद्ध मंत्रिमंडल के एक सदस्य ने उनकी रिहाई को सुरक्षित करने के लिए संघर्ष विराम को एकमात्र तरीका बताया है, एक टिप्पणी जिसमें ज़ायोनी शासन की वर्तमान रणनीति की आलोचना निहित थी। ज़ायोनी प्रधानमंत्री के घर के बाहर विरोध प्रदर्शन और पूर्व इस्राईली सेना प्रमुख गाडी ईसेनकोट की टिप्पणी युद्ध की दिशा को लेकर इस्राईल में बढ़ते संघर्ष के कई संकेतों में से एक थी, जो अपने चौथे महीने में है। आलोचकों ने नेतन्याहू पर ग़ज़्ज़ा युद्ध के बाद के परिदृश्य के बारे में कैबिनेट स्तर की बहस को रोकने का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि नेतन्याहू अपने गठबंधन के भीतर संघर्ष को रोकने के लिए अड़ंगा लगा रहे हैं। बता दें कि तेल अवीव में कड़ी सुरक्षा के बावजूद, प्रदर्शनकारियों ने तेल अवीव की मुख्य सड़कों को अवरुद्ध कर दिया। हज़ारों लोग ज़ायोनी प्रधानमंत्री के ख़िलाफ़ नारे लगा रहे थे और उनके तत्काल इस्तीफ़े की मांग कर रहे थे। (RZ)

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए 

फेसबुक पर हमारे पेज को लाइक करें।

टैग्स