Jan २९, २०२४ १२:२५ Asia/Kolkata
  • जॉर्डन के बाद इराक़ और सीरिया में अमेरिकी सैन्य अड्डों पर हमले

इराक़ के इस्लामिक प्रतिरोध ने बयान जारी कर सीरिया, इराक और अवैध अधिकृत फ़िलिस्तीन में सैन्य ठिकानों पर हमले की ज़िम्मेदारी स्वीकार की है।

तस्नीम न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक, इस्लामिक रेजिस्टेंस ऑफ इराक़ ने अलग-अलग बयान जारी कर सीरिया, इराक और अवैध अधिकृत फ़िलिस्तीन में अतिग्रहणकारियों के ठिकानों पर हमले की ज़िम्मेदारी क़बूल की है।

इराक़ के इस्लामी प्रतिरोध के बयान में कहा गया है कि इराक़ और क्षेत्र में अतिग्रहणकारी अमेरिकी सैनिकों के ख़िलाफ प्रतिरोध का करारा जवाब देते हुए ग़ज़्ज़ा की जनता के खिलाफ ज़ायोनी शासन की हत्याओं के जवाब में रविवार ड्रोन से 5 ठिकानों को निशाना बनाया गया।

बयान के अनुसार, इराक के इस्लामी प्रतिरोध ने सीरिया में अल-शेदादी, अल-रकबान और अल-तनफ में स्थित सैन्य ठिकानों और अवैध अधिकृत फ़िलिस्तीन में ज़ेफुलुन नौसैनिक अड्डे को निशाना बनाया है।

इराक़ के इस्लामिक प्रतिरोध ने भी एक अलग बयान जारी करके एलान किया है कि उसने एरबिल हवाई अड्डे के पास स्थित अल-हरीर में अमेरिकी क़ब्जे वाले अड्डे को ड्रोन से निशाना बनाया।

इस बयान में दुश्मन के ठिकानों को कुचलने के मकसद से ऐसे हमलों को जारी रखने पर जोर दिया गया है।

इराक़ के इस्लामिक प्रतिरोध ने एक बयान में घोषणा की कि पूर्वी सीरिया में स्थित ख़रबा अदनान क्षेत्र में अमेरिकी सैन्य अड्डे को ड्रोन हमलों से निशाना बनाया गया। (AK)

 

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए 

फेसबुक पर हमारे पेज को लाइक करें।  

टैग्स