Feb ०३, २०२४ १०:१३ Asia/Kolkata
  • इराक़ और सीरिया के भीतर अमरीकी फ़ोर्सेज़ के हमले, इराक़ ने बुरे नतीजों की दी चेतावनी

अमरीका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने कहा है कि उनकी सेनाओं ने इराक़ और सीरिया के भीतर स्थित प्रतिष्ठानों पर हमले किए हैं और यह हमले इलाक़े में अमरीकी ठिकानों पर होने वाले हमलों के जवाब में किए गए हैं।

इराक़ ने अमरीकी हमलों की कड़े शब्दों में निंदा करते हुए कहा है कि अमरीका इराक़ की राष्ट्रीय संप्रभुता का हनन कर रहा है जिसका क्षेत्रीय स्थिरता पर बुरा असर पड़ेगा।

जो बाइडन ने दावा किया कि जिन प्रतिष्ठानों पर अमरीकी फ़ोर्सेज़ ने हमले किए हैं वो ईरान की आईआरजीसी फ़ोर्स और उसकी घटक फ़ोर्सेज़ द्वारा इस्तेमाल किए जाते हैं। अमरीकी राष्ट्रपति ने कहा कि हमला जवाबी हमला जो आज शुरू हुआ है आने वाले समय में जारी रहेगा।

जार्डन में स्थित अमरीकी छावनी पर गत रविवार को हुए हमले में मारे गए 3 अमरीकी सैनिकों के शवों का अमरीका में स्वागत करते हुए जो बाइडन ने कहा कि हम पश्चिमी एशिया या किसी और स्थान पर जंग नहीं चाहते मगर हमें कोई नुक़सान पहुंचाएगा तो हम जवाब देंगे।

ज्ञात रहे कि सीरिया और इराक़ में अमरीका ने बल पूर्वक अपने सैन्य अड्डे बना रखे हैं और दोनों ही देशों की सरकारों और जनता को अमरीकी सैनिक अड्डों पर आपत्ति है।

ग़ज़ा पर ज़ायोनी शासन के हमले शुरू होने के बाद सीरिया और इराक़ में अमरीकी ठिकानों पर इराक़ी और सीरिया संगठनों ने हमले किए हैं और उनका कहना है कि ग़ज़ा में जंग जारी रही तो यह हमले भी होते रहेंगे।

इराक़ी फ़ोर्सेज़ के प्रवक्ता यहया रसूल ने कहा कि अमरीका सेनाओं के हमले इराक़ की राष्ट्रीय संप्रभुता का खुला उल्लंघन है जबकि इराक़ इलाक़े में स्थिरता को सुनिश्चित करने के लिए संघर्ष कर रहा है। उन्होंने कहा कि यह हमले इराक़ और इलाक़े को उस स्थिति की ओर ले जाएंगे जिसके नतीजे अच्छे नहीं होंगे।

उन्होंने कहा कि अमरीका ने अलक़ायम और दूसरे सीमावर्ती इलाक़ों में स्थित ठिकानों पर हमले किए हैं।

इराक़ी सुरक्षा सूत्रों का कहना है कि अमरीका के हमलों में तीन सैनिक और 2 आम नागरिक मारे गए हैं जबकि 15 लोग घायल हुए हैं।

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए 

फेसबुक पर हमारे पेज को लाइक करें।

टैग्स